स्पोर्ट्स डेस्क. ऑस्ट्रेलियाई टीम 4 टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के लिए जल्द ही भारत दौर पर आएगी. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच नागपुर के जामठा स्थित वीसीए स्टेडियम में 9 फरवरी से खेला जाएगा. टेस्ट सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेला जाएगा. इस सीरीज से पहले भारतीय टीम के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 17 मार्च से शुरू होने वाले वनडे सीरीज में विस्फोटक बल्लेबाज संजू सैमसन और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की वापसी हो सकती है.

चोट के कारण टीम इंडिया से बाहर चल रहे सैमसन के फैंस के लिए अच्छी खबर है. दाएं हाथ का यह बल्लेबाज अब चोट से उबर चुका है. उन्होंने बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी (एनसीए) में अपना फिटनेस टेस्ट भी पास कर लिया है. इसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि सैमसन को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में भारतीय टीम में जगह मिल सकती है. बता दें कि, सैमसन श्रीलंका के खिलाफ हाल ही में मुंबई में खेले गए पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान चोटिल हो गए थे. इसके बाद वह न्यूजीलैंड सीरीज का भी हिस्सा नहीं बन सके.

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि चोट के आकलन के लिए सैमसन एनसीए आए हैं. मेरी जानकारी में वह 100 प्रतिशत ठीक है और चयन के लिए उपलब्ध है. जहां तक बुमराह की बात है तो इसमें एक महीना और लगेगा. हमें उम्मीद है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले वह फिट हो जाएंगे. लेकिन यह उसकी प्रगति पर निर्भर करेगा. अभी वह फिट नहीं हैं.

इसे भी पढ़ें – U19 महिला विश्व कप : फाइनल से पहले भारतीय टीम से मिले स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा

बुमराह बैक इंजरी के चलते एशिया कप और टी20 विश्व कप से बाहर हो गए थे. श्रीलंका के खिलाफ हालिया वनडे सीरीज में उनकी वापसी हुई थी, लेकिन अभ्यास सत्र के दौरान उन्हें तकलीफ महसूस हुई और उन्होंने सीरीज से उनका नाम वापस ले लिया था. बीसीसीआई अधिकारी के अनुसार, बुमराह को ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए 100 प्रतिशित फिट होने की जरूरत है. लेकिन वह अभी भी एक महीना क्रिकेट से दूर रहेंगे. बुमराह ने सितंबर 2022 में अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक