स्पोर्ट्स डेस्क- देश में इन दिनों विजय हजारे ट्रॉफी का रोमांच देखने को मिल रहा है, जहां एक से बढ़कर एक मुकाबले चल रहे हैं और खिलाड़ी तूफानी पारी भी खेल रहे हैं।

आज विजय हजारे ट्रॉफी में एक मुकाबला मुंबई और हिमाचल प्रदेश के बीच खेला गया जहां मुंबई की टीम ने हिमाचल प्रदेश को 200 रन के बड़े अंतर से हराया तो इस मुकाबले में शर्दुल ठाकुर की तूफानी पारी देखऩे को मिली, हलांकि शर्दुल ठाकुर अपना शतक लगाने से जरूर  चूक गए लेकिन मुश्किल घड़ी में मुंबई के लिए एक अहम पारी खेली, तो वहीं अपनी बल्लेबाजी से क्रिकेट फैंस का जमकर मनोरंज भी किया।

शर्दुल ठाकुर की तूफानी पारी

विजय हजारे ट्रॉफी में हिमाचल प्रदेश के खिलाफ शर्दुल ठाकुर ने आज महज 57 गेंद में ही 92 रन की पारी खेल दी, अपनी इस पारी में शर्दुल ठाकुर ने 6 चौके और 6 सिक्सर लगाए अपनी इस पारी के बाद शर्दुल ठाकुर सुर्खियों में भी आ गए। शर्दुल के अलावा मुंबई के लिए इस मैच में सूर्यकुमार यादव ने 91 रन बनाए तो वहीं आदित्य तारे ने 98 गेंद में 83 रन की पारी खेली।