नई दिल्ली। श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों और बोर्ड के बीच विवाद बढ़ गया है. श्रीलंका के 38 क्रिकेटरों ने टूर अनुबंध पर हस्ताक्षर करने से मना कर दिया है. खिलाड़ियों के इस फैसले से श्रीलंका टीम के इंग्लैंड दौरे पर खतरे के बादल मंडराने लगे हैं. जुलाई में टीम इंडिया को भी श्रीलंका का दौरा करना है, जो खतरे में पड़ सकता है.
श्रीलंका के 38 खिलाड़ियों ने हस्ताक्षर वाले एक बयान में कहा गया है, ‘एसएलसी द्वारा तय रेटिंग सिस्टम में पारदर्शिता में दिक्कतों को देखते हुए खिलाड़ियों ने ट्रेवल अनुबंध पर साइन नहीं करने का फैसला किया है.’
आगे कहा कि बोर्ड जब तक खिलाड़ियों के साथ न्यायोचित व्यवहार नहीं करता तब तक खिलाड़ी करार पर साइन नहीं करेंगे. खिलाड़ियों का कहना है कि इस करार में पारदर्शिता की कमी है और इसमें सीनियर खिलाड़ियों के साथ न्याय नहीं हो रहा है.
बोर्ड के नए सिस्टम के तहत खिलाडि़यों को चार अलग-अलग ग्रुप में बांटा गया है. इसमें पिछले दो साल में उनकी फिटनेस के स्तर, अनुशासन, लीडरशिप, टीम के प्रति योगदान, अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट में उनके प्रदर्शन के आधार पर अंक दिए जाएंगे.
श्रीलंकाई क्रिकेटरों की मांग है कि इस सिस्टम को अधिक पारदर्शी बनाया जाए. खिलाड़ियों का कहना है कि उन्हें ये बताया जाए कि ग्रेड के आधार पर किस तरह उन्हें अंक दिए जाएंगे. वो इसलिए क्योंकि इससे उनकी कमाई पर सीधा और गहरा असर पड़ेगा.
जुलाई में टीम इंडिया का सामना करेगी श्रीलंका
श्रीलंका टीम को 9 जून को इंग्लैंड के लिए रवाना होना है. दोनों टीमों के बीच तीन टी-20 और इतने ही वनडे मैच खेले जाने हैं. वहीं जुलाई में उसे टीम इंडिया का भी सामना करना है. बीसीसीआई के प्लान के मुताबिक, टीम इंडिया श्रीलंका में सीमित ओवरों की सीरीज खेलेगी. श्रीलंका दौरे पर 3 टी-20 अंतर्राष्ट्रीय और तीन वनडे मैचों की सीरीज हो सकती है.
Read more – India Records Lowest Daily Rise with 1.2 lakh; 3,380 Deaths Reported
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक