स्पोर्ट्स डेस्क- भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैच की टी-20 सीरीज का आखिरी घमासान 20 मार्च को होने जा रहा है, उसके बाद इंग्लैंड की टीम तीन मैच की वनडे सीरीज भी टीम इंडिया से खेलेगी, ये वनडे सीरीज 23 मार्च, 26 मार्च और 28 मार्च को खेली जाएगी, वनडे सीरीज के सभी मुकाबले पुणे में दोपहर में 1.30 बजे से शुरू होंगे, सभी मैच डे नाइट हैं।
और तीन मैच की वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है, जिसमें टीम की कप्तानी तो विराट कोहली ही करते नजर आने वाले हैं, लेकिन टीम में कुछ नए खिलाड़ियों को भी मौका दिया गया है, कुछ खिलाड़ियों को घरेूल क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन का इनाम भी दिया गया है।
टीम इंडिया की वनडे टीम में जहां अभी हाल ही में शादी करने वाले जसप्रीत बुमराह को टीम से बाहर ही रखा गया है, तो वहीं वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया में पहली बार सूर्यकुमार यादव को शामिल किया गया है, अभी हाल ही में सूर्यकुमार यादव को अपना हुनर दिखाने टी-20 मैच में मौका मिला और उन्होंने सिक्सर लगाकर अपने इंरनेशनल क्रिकेट करियर में बल्लेबाजी का आगाज किया, और फिर शानदार अर्धशतक भी जड़ा और अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवाया जिसका ईनाम उन्हें वनडे सीरीज में भी मौका देकर दिया गया, इसके अलावा घरेलू क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन करने वाले प्रसिद्ध कृष्णा, और क्रुणाल पंड्या को भी टीम में शामिल किया गया है।
टीम में विराट कोहली कप्तान हैं, रोहित शर्मा उपकप्तान हैं, शिखर धवन, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, रिषभ पंत (विकेटकीपर), लोकेश राहुल (विकेटकीपर), युजवेंन्द्र चहल, कुलदीप यादव, क्रुणाल पंड्या, वाशिंगटन सुंदर, टी नटराजन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, और शर्दुल ठाकुर को शामिल किया गया है।
इस टीम में पांच तेज गेंदबाजों को शामिल किया गया है, मोहम्मद सिराज को भी वनडे टीम में भी मौका दिया गया है, इसके अलावा विकेटकीपिंग के लिए लोकेश राहुल और रिषभ पंत दोनों को शामिल किया गया है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ेः
बौद्ध भिक्षु के बाद ‘मलिंगा’ अवतार में दिखे धोनी, फैंस ने पूछा आखिर ये तस्वीर क्यों ?
Rhea Chakraborty Finally Makes Appearance in The Trailer of ‘Chehre’