स्पोर्ट्स डेस्क- आईपीएल युवा क्रिकेटर्स के लिए एक बड़ा मंच बन चुका है. ये एक ऐसा मंच है, जहां दुनियाभर के क्रिकेट दिग्गजों और क्रिकेट फैंस की नजर रहती है. क्रिकेट की इस सबसे बड़ी लीग में अगर क्रिकेटर एक भी मैच में ताबड़तोड़ रन बरसा दे, तो वो सुर्खियों में आ जाता है. कुछ ऐसा ही कमाल आईपीएल के पिछले सीजन में साल 2020 में राजस्थान रॉयल्स की टीम से खेल रहे राहुल तेवतिया ने किया था.

जब उन्होंने एक मैच में अचानक ही ताबड़तोड़ पारी खेल दी थी और लंबे लंबे सिक्सर लगाए थे. जिसे लेकर सुर्खियों में आ गए थे. उसी के बाद से राहुल तेवतिया को हर कोई जानने लगा और अब हरियाणा के इस ऑलराउंडर राहुल तेवतिया को इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले 5 मैच की टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में भी जगह दी गई है. जहां टीम इंडिया का टिकट मिलने के उसके अगले ही दिन राहुल तेवतिया ने विजय हजारे ट्रॉफी में ताबड़तोड़ पारी खेल दी है और फिर से सुर्खियों में आ गए हैं.

इसे भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलियन ओपन में नोवाक जोविकच फिर बने चैंपियन, 9वीं बार जीता खिताब  

राहुल तेवतिया ने चंडीगढ़ के खिलाफ अपने पुराने अंदाज में खेलते हुए नंबर सात पर बल्लेबाजी करते हुए 39 गेंद में 73 रन की पारी खेली. इस दौरान तेवतिया का स्ट्राइक रेट 187.18 का रहा है. अपनी इस पारी के दौरान राहुल तेवतिया ने 6 सिक्सर और 4 चौके लगाए.