नई दिल्ली। टोक्यो ओलंपिक से भारत के लिए एक अच्छी खबर है. बॉक्सिंग में लवलीना बोरगोहेन सेमीफाइनल में पहुंची गई हैं. इस जीत के साथ ही भारत का एक और मेडल पक्का हो गया है. लवलीना ने महिला 69 किलो वर्ग के क्वार्टर फाइनल में चीनी ताइपे की निएन चिन चेन को 4-1 से मात दी.

पहला राउंड कांटे का था, लेकिन दूसरे राउंड में लवलीना बोरगोहेन हावी रहीं. उन्होंने 5-0 से ये राउंड अपने नाम किया. उन्होंने दोनों राउंड जीता है. लवलीना ने पहला राउंड जीत लिया है. लवलीना ने 3-2 से ये राउंड जीता है.

 जानें लवलीना के बारे में

लवलीना बोरगोहेन ने असम के एक छोटे से गांव से ओलंपिक तक का सफर तय किया है. वह असम के गोलाघाट जिले में पड़ने वाली सरुपथर विधानसभा के छोटे से गांव बरोमुखिया की रहने वाली हैं. उनके गांव में महज 2 हजार की आबादी है.

दो बार विश्व चैम्पियनशिप में पदक जीत चुकीं लवलीना असम की पहली बॉक्सर हैं, जिन्होंने ओलंपिक के लिए क्वालिफाई किया. 1.77 मीटर लंबी लवलीना बोरगोहेन सिर्फ 24 साल की हैं.

सिमरनजीत कौर का सफर खत्म

इधर, बॉक्सिंग में भारत को निराशा मिली है. सिमरनजीत कौर महिला 60 किलो वर्ग के अंतिम-16 के मुकाबले में हार गई हैं. वह पहले दौर में ही बाहर हो गईं. थाईलैंड की सुदापोर्न सीसोंदी ने उन्हें 5-0 से हराया. सुदापोर्न सीसोंदी तीनों राउंड में जीतने में सफल रहीं. इस हार के साथ सिमरनजीत का टोक्यो ओलंपिक में सफर खत्म हो गया है.

दीपिका कुमारी से मेडल की आस

तीरंदाज दीपिका कुमारी के पास आज गोल्ड मेडल जीतने का मौका है. वह क्वार्टर फाइनल में पहुंच चुकी हैं. उनका अगला मुकाबला सुबह 11.15 बजे होगा. दीपिका अगर इस मैच को जीत जाती हैं तो वह सेमीफाइनल में पहुंचेंगी. ये मैच 12.15 बजे से होगा. इसके बाद दोपहर 1 बजे कांस्य पदक के लिए मैच होगा. इसके कुछ मिनट बाद यानी 1.15 बजे गोल्ड मेडल के लिए मुकाबला होगा. दीपिका अगर ये सभी पड़ाव पार कर जाती हैं तो वह आज भारत को गोल्ड मेडल दिला सकती हैं.

देखें वीडियो-

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus