नई दिल्ली। टोक्यो ओलंपिक में भारतीय शटर पीवी सिंधु ने जीत के साथ शानदार आगाज किया है. सिंधु ने अपने पहले मुकाबले में इजरायल की सेनिया पोलिकारपोवा को आसानी से मात दी है. महिला सिंगल्स में भारत की इकलौती चुनौती सिंधु ने महज 29 मिनट में यह मुकाबला 21-7, 21-10 से अपने नाम किया. सिंधु का अगला मुकाबला हॉन्गकॉन्ग की च्युंग एनगान यी से 27 जुलाई को होगा.

पहले गेम में पीवी सिंधु अपनी इजरायली प्रतिद्वंद्वी पर पूरी तरह हावी रहीं और उन्होंने लगातार 13 प्वाइंट हासिल किए. गेम अंतराल तक सिंधु 11-5 से आगे रहीं. इस बढ़त को लगातार बरकरार रखते हुए सिंधु ने पहला गेम 21-7 जीत लिया.

दूसरे गेम भी सिंधु ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गेम इंटरवल तक 11-4 की बढ़त बना ली. इसके बाद वर्ल्ड नंबर-58 पोलिकारपोवा ने वापसी की भरपूर कोशिश की, लेकिन वह सिंधु के क्रॉस कोर्ट शॉट्स का तोड़ नहीं निकाल पाईं. सिंधु ने दूसरे गेम को भी महज 16 मिनट में जीतकर मैच अपने नाम कर लिया.

अपना दूसरा ओलंपिक खेल रहीं सिंधु को महिला एकल में छठी वरीयता मिली है और उन्हें ग्रुप ‘जे’ में रखा गया है. इस ग्रुप में सिंधु के अलावा हॉन्गकॉन्ग की च्युंग एनगान यी और इजरायल की पोलिकारपोवा सेनिया को भी जगह मिली है.

देखिए वीडियो-

read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus