नई दिल्ली। इंग्लैंड दौरे पर जाने वाली इंडियन क्रिकेट टीम को यूनाइटेड किंगडम सरकार ने बड़ी राहत दी है. इस दौरे पर जा रही भारत की दोनों टीमों, महिला और पुरुष के परिवारों को साथ में जाने की इजाजत मिल गई है. भारतीय टीमें 2 जून को इंग्लैंड दौरे के लिए रवाना होंगी.  विराट कोहली के नेतृत्व वाली भारतीय टीम इंग्लैंड में करीब 4 महीने रहेगी.

इंग्लैंड दौरे से पहले अच्छी खबर

टीम इंडिया यहां पर न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) का फाइनल और इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी, जबकि महिला टीम एक टेस्ट, तीन वनडे और 3 टी20 मैच खेलेगी. दोनों टीमें इंग्लैंड दौरे पर कई मैच खेलेंगी. फिलहाल भारत के दोनों स्क्वॉड मुंबई के होटल में ही हैं, जहां सभी दौरे पर रवाना होने से पहले दो हफ्तों का क्वॉरेंटीन पूरा कर रहे हैं.

खिलाड़ी मुंबई के होटल में ही क्वारंटीन

क्रिकेट वेबसाइट ईएसपीएन-क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार 31 मई को यूके सरकार ने महिला और पुरुष खिलाड़ियों के परिवारों को भी दौरे पर आने की इजाजत दे दी है. फिलहाल दोनों टीमें और उनके परिवार मुंबई के होटल में ही क्वारंटीन में हैं.

दोनों ही टीमें अपने परिवार के साथ 2 जून को विशेष विमान से सीधे लंदन के लिए रवाना होंगे. जहां वे 3 जून को पहुंचेंगे. तय कार्यक्रम के मुताबिक, लंदन से सीधे साउथैंप्टन की ओर प्रस्थान होगा. जहां एजियास बाउल स्टेडियम में ही बने होटल में सभी खिलाड़ी ठहरेंगे. 10 दिन का अनिवार्य क्वारंटीन पूरा करेंगे.

रिपोर्ट के मुताबिक महिला टीम भी इसी होटल में रहेंगी. अपना क्वारंटीन पूरा करने के बाद तुरंत ब्रिस्टल रवाना होगी. ब्रिस्टल में ही 16 जून से भारत और इंग्लैंड के बीच इकलौता टेस्ट मैच खेला जाएगा. इसके बाद भारतीय टीम मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ ही 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी, जो जुलाई के दूसरे सप्ताह में खत्म होगी.

वहीं पुरुष टीम साउथैंप्टन में ही रहेगी. जहां न्यूजीलैंड के खिलाफ 18 जून से टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जाएगा. इसके बाद भारतीय टीम इंग्लैंड में रहते हुए ही दो हफ्ते का आराम करेगी, जिसके बाद जुलाई के महीने में टेस्ट सीरीज की तैयारियों में जुट जाएगी. इस दौरान 24 सदस्यों वाले भारतीय स्क्वॉड की ही दो टीमें तैयार कर अभ्यास मैच खेले जाएंगे. भारत और इंग्लैंड के बीच 4 अगस्त से टेस्ट सीरीज शुरू होगी.