Sports News Update : स्पेनिश फुटबॉल क्लब बार्सिलोना ने कोपा डेल रे के प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में रेसिंग सैंटेंडर को 2-0 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली. बार्सा के लिए फेरान टोरेस और लामिने यमाल ने गोल किए. यह टीम की लगातार 11वीं जीत है. यह क्लब के इतिहास का संयुक्त रूप से दूसरा सबसे लंबा विजयी क्रम है. इससे पहले 2005-06 सीजन में फ्रैंक राइकार्ड के नेतृत्व में टीम ने 18 मैचों में जीत दर्ज की थी.

WPL में 3 बार 4 विकेट हॉल वाली पहली खिलाड़ी बनीं श्रेयांका
विमंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के 9वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने गुजरात जायंट्स को 32 रनों से हरा दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी की शुरुआत खास नहीं रही, टीम ने 43 रन पर 4 विकेट गंवा दिए थे. फिर राधा यादव (66) और ऋचा घोष (44) ने तेज पारी खेलते हुए आरसीबी को संभाला. नादिन डि क्लर्क ने 12 गेंदों में 26 रन बनाकर टीम को 182/7 के स्कोर तक पहुंचाया. जवाब में गुजरात की पारी 150 रन पर सिमट गई. श्रेयांका पाटिल ने पहली बार 5 विकेट लिए. वे लीग में 3 बार 4 विकेट हॉल वाली पहली खिलाड़ी बनी.
बांग्लादेशी खिलाड़ियों का बहिष्कार खत्म, लीग शुरू
बांग्लादेश क्रिकेट में जारी उठा-पटक अब खत्म होती नजर आ रही है, क्योंकि खिलाड़ियों ने बहिष्कार वापस ले लिया है. यह फैसला बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) और बांग्लादेश क्रिकेटर्स वेलफेयर एसोसिएशन (सीडब्ल्यूएबी) के बीच हुई बैठक के बाद सामने आया. इसके साथ ही बांग्लादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल) के मुकाबले शुक्रवार से दोबारा शुरू हो गए हैं. सीडब्ल्यूएबी के अध्यक्ष मोहम्मद मिथुन ने बताया कि क्रिकेट के व्यापक हित को ध्यान में रखते हुए खिलाड़ी खेलने को तैयार हो गए हैं. बीसीबी अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि खिलाड़ियों की मांगों को जल्द पूरा किया जाएगा. हालांकि, सीडब्ल्यूएबी ने बीसीबी निदेशक एम. नजमुल इस्लाम से सार्वजनिक माफी की मांग अब भी बरकरार रखी है.
टी20 वर्ल्ड कपः ढाका का दौरा करेगा आईसीसी
आईसीसी ने बांग्लादेश के टी20 वर्ल्ड कप में भागीदारी को लेकर बने गतिरोध को सुलझाने के लिए अंतिम प्रयास करने का फैसला लिया है. इसके तहत दो वरिष्ठ अधिकारी बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड से बातचीत करने के लिए शनिवार को ढाका जाएंगे, ताकि भारत में टूर्नामेंट खेलने को लेकर उसकी आपत्तियों को दूर किया जा सके. दरअसल, बीसीबी ने सुरक्षा चिंताओं और मुस्तफिजुर से जुड़े मुद्दों के चलते आगामी वर्ल्ड कप के अपने मैचों को भारत से बाहर कराने की मांग की थी.
अंडर-19 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की आज बांग्लादेश से होगी टक्कर
अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम अपना दूसरा मुकाबला शनिवार को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी. यह मुकाबला दोपहर 1 बजे से बुलवायो के मैदान पर खेला जाएगा. दर्शक जियो-स्टार नेटवर्क पर इसका लाइव प्रसारण देख सकेंगे. भारतीय टीम ने पिछले दो यूथ वर्ल्ड कप में बांग्लादेश को हराया है. इसलिए वह इस बार जीत की हैट्रिक लगाने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. वहीं, बांग्लादेशी टीम 2020 के बाद पहली बार मेगा इवेंट में भारतीय टीम को हराने की कोशिश करेगी. दोनों टीमों के हेड-टू-हेड रिकॉर्ड में भारत ने 21-6 से एकतरफा बढ़त बना रखी है.
अंतर अनुभागीय टेनिस बॉल क्रिकेट आज से
भिलाई. बीएसपी की इंस्ट्रूमेंटेशन विभाग द्वारा आयोजित अंतर अनुभागीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन 9 जनवरी से 11 जनवरी तक बीएसपी क्रिकेट ग्राउंड सेक्टर-1 में किया जा रहा है. यह प्रतियोगिता 10-10 ओवर की खेली जाएगी. इस प्रतियोगिता में 6 अनुभाग की टीम में भाग लेंगे जिन्हें दो पुल में विभाजित किया गया है. पुल ए में एसएमएस-3 वे ब्रिज की संयुक्त टीम, रोलिंग मिल एवं सिंटर प्लांट-3 एवं एसएमएस-2 व प्लेट मिल की टीम शामिल है, ग्रुप बी में कोक ओवन एफएमजी, ब्लास्ट फर्नेस ऑल टोस एवं पीबीएस लैब की टीम शामिल है. इससे प्रतियोगिता को सफल बनाने मुख्य संरक्षक बी मधु पिल्ले जी एम इंचार्ज, संरक्षक गौतम कुंडू प्रेसिडेंट, एम डैनी, आशुतोष शुक्ला, अनिल मिश्रा, सचिव राणा प्रताप सिंह उपसचिव अश्विनी कुमार द्विवेदी, कोषाध्यक्ष पीयूष मिश्रा और डिप्टी कोषाध्यक्ष ए एस रेड्डी तथा कार्यकारिणी में जमील अहमद एवं टीवीएन राव शामिल है. प्रतियोगिता का उद्घाटन 9 जनवरी को दोपहर बाद 3:00 बजे किया जाएगा.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H


