Sports News Update : भारतीय स्टार आर प्रज्ञानानंदा ने पुष्टि की कि वह तीसरी बार नॉर्वे शतरंज टूर्नामेंट में भाग लेंगे. नयी पीढ़ी के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों में शामिल प्रज्ञानानंदा ने 2026 कैंडिडेट्स टूर्नामेंट के लिए भी क्वालीफाई कर लिया है. उन्होंने कहा, नॉर्वे शतरंज में वापसी को बेकरार हूं. मुझे 2024 में वहां खेलने में काफी मजा आया. बेहद रोमांचक प्रारूप.’ नॉर्वे शतरंज के सीओओ बेनेडिक्टे रेस्ट्रे एस ने कहा, प्रज्ञानानंदा ने 2024 में यहां शानदार प्रदर्शन किया. उनका फिर स्वागत करना बेहतरीन होगा. प्रज्ञानानंदा ने सबसे पहले 2022 में नॉर्वे शतरंज में भाग लेकर टूर्नामेंट जीता था. इसके बाद 2024 में मैग्नस कार्लसन को क्लासिकल प्रारुप में पहली बार हराया.

A+ कैटेगरी हटाने की तैयारी में BCCI, B कैटेगरी में भेजे जा सकते हैं रोहित-विराट
India Team Central Contracts: भारतीय क्रिकेट बोर्ड नए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान जल्द कर सकता है. इस बार कॉन्ट्रैक्ट सिस्टम में एक बड़ा बदलाव भी दिख सकता है. इस बदलाव के चलते रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गजों को करोड़ों का झटका लगेगा. पढ़ें पूरी खबर : सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में BCCI करने जा रहा ये बड़ा बदलाव
मालास्जुक ने अंडर 19 विश्व कप इतिहास का सबसे तेज शतक लगाया
आस्ट्रेलिया के बायें हाथ के बल्लेबाज विल मालास्जुक ने आईसीसी अंडर 19 विश्व कप के इतिहास का सबसे तेज शतक सिर्फ 51 गेंदों में लगाया जिसकी मदद से आस्ट्रेलिया ने टी20 विश्व कप में मंगलवार को जापान को आठ विकेट से मात दी. विल ने 55 गेंद में 102 रन बनाये और 202 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए आस्ट्रेलिया को आसान जीत दिलाई. इसके साथ ही आस्ट्रेलिया ने सुपर सिक्स में प्रवेश कर लिया है. जापान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में आठ विकेट पर 201 रन बनाये थे.
यूपी डोमिनेटर्स ने दिल्ली दंगल वॉरियर्स को हराया
यूपी डोमिनेटर्स ने प्रो रेसलिंग लीग (पीडब्ल्यूएल) के एक मुकाबले में शानदार वापसी का बेहतरीन नजारा पेश करते हुए दिल्ली दंगल वॉरियर्स को 5-4 से हरा दिया. पुरुषों के 86 किलोग्राम वर्ग में दिल्ली दंगल वॉरियर्स के वफाइपुर हादी बख्तियार ने मिखाइलोव वासिल को 7-4 से हराया. इसके बाद महिलाओं के 76 किलोग्राम वर्ग में दिल्ली की अनास्तासिया अल्पीवा ने ओजो डामोला हन्ना पर 11-2 से जीत हासिल की. पुरुष वर्ग के 74 किलोग्राम वर्ग के मुकाबले में भी दिल्ली का पलड़ा भारी रहा. अजरबैजान के तुरान बायरामोव ने अभिमन्यु मांडवाल को 3-0 से हराकर दिल्ली को 3-0 की बढ़त दिला दी. यूपी को आखिरकार तपस्या गहलावत ने महिलाओं के 57 किलोग्राम वर्ग में कार्ला गोंजालेज पर 8-2 से हराकर वापसी दिलाई.
BCCI ने IPL के लिए GEMINI से किया करार
बीसीसीआई ने इंडियन प्रीमियर लीग 2026 से पहले गूगल के एआई प्लेटफॉर्म जेमिनी के साथ 270 करोड़ रुपए का प्रायोजन करार किया है. जेमिनी की प्रतिद्वंद्वी कंपनी चैट जीपीटी महिला प्रीमियर लीग के प्रायोजकों में से एक है. बीसीसीआई के अधिकारी ने बताया, ‘यह करार तीन साल के लिए है और आईपीएल की वैश्विक अपील की बानगी देता है. बीसीसीआई को पिछले साल जर्सी के लिए नया प्रायोजक तलाशना पड़ा जब भारत सरकार ने ड्रीम 11 जैसे वास्तविक धन गेमिंग प्लेटफॉर्म पर प्रतिबंध लगा दिया. बाद में अपोलो टायर 579 करोड़ रुपए के करार के बाद जर्सी का नया प्रायोजक बना.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


