Sports News Update : भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए 8 विकेट से जीत दर्ज की और सीरीज पर 3-0 से कब्जा जमा लिया. गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया ने महज 10 ओवर में 154 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया. इसके साथ ही भारत ने लगातार 11वीं टी20 सीरीज जीतने का रिकॉर्ड भी कायम रखा. बता दें कि पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम 20 ओवर में 153 रन ही बना सकी. जवाब में भारतीय बल्लेबाजों ने तूफानी अंदाज में रन चेज किया और सिर्फ 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. पढ़ें पूरी खबर : IND vs NZ, 3rd T20I : भारत ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से रौंदा

WPL में आज मुंबई और RCB की होगी भिड़ंत

वडोदरा. लगातार पांच मैच में जीत हासिल करने के बाद पिछले मैच में हार झेलने के बावजूद रॉयल चैलेंजर्स बंगलूरू (आरसीबी) की टीम सोमवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ होने वाले (डब्ल्यूपीएल) के मैच में जीत के दावेदार के रूप में शुरुआत करेगी. मुंबई इंडियंस को अगर प्लेऑफ में जगह बनानी है, तो उसे जल्द से जल्द वापसी करनी पड़ेगी.

ऑस्ट्रेलियाई ओपन के क्वार्टर फाइनल में अल्कारेज और सबालेंका

विश्व नंबर-1 कार्लोस अलकराज ने ऑस्ट्रेलियाई ओपन में 19वीं वरीय टॉमी पॉल को 7-6, 6-4, 7-5 से हराकर क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई. मैच में अल्कारेज ने अपनी सर्विस में सुधार किया है, जिसमें कोई डबल फॉल्ट नहीं हुआ. अब वह घरेलू खिलाड़ी एलेक्स डी मिनॉर से भिड़ेंगे. जो अब तक किसी ग्रैंडस्लैम क्वार्टरफाइनल से आगे नहीं बढ़ सके हैं. महिला वर्ग में विश्व नंबर-1 आर्यना साबालेंका ने 19 वर्षीय विकी म्बोको को 6-1, 7-6 से हराया. साबालेंका ने लगातार 20वीं टाईब्रेक जीत दर्ज की. अब उनका मैच 18 वर्षीय अमेरिकी आईवा जोविच से होगा, जो यूलिया पुटिंत्सेवा को 6-0, 6-1 से हराकर पहले ग्रैंडस्लैम अंतिम-8 में पहुंची. कोको गॉफ ने 19वीं वरीय मुकोवा को 6-1, 3-6, 6-3 से मात दी.

एक ही दिन में हारे डी. गुकेश और एरिगैसी

टाटा स्टील मास्टर्स चेस के 7वें राउंड में तीन भारतीयों को हार का सामना करना पड़ा. वर्ल्ड चैम्पियन डी. गुकेश को लगातार दूसरे दिन हार झेलनी पड़ी. वहीं, टॉप सीड अर्जुन एरिगैसी को 14 वर्षीय यागिज कान एर्दोगमुस ने हरा दिया. अरविंद चिदंबरम भी जॉर्डन वैन फॉरेस्ट के खिलाफ अपनी बाजी हार गए. भारत के सिर्फ आर. प्रागननंदा अपनी बाजी ड्रॉ करा पाए. वे अभी भी टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत की तलाश में हैं. 14 खिलाड़ियों के इस टूनमिट में चारों भारतीय आखिरी 6 स्थानों में (क्रमशः 9वें, 11वें, 13वें और 14वें नंबर पर) सिमट गए हैं.

27 साल की सबालेंका ने 19 साल की विक्टोरिया को हराया

27 साल की आर्यना सबालेंका ने 19 वर्षीय कनाडाई खिलाड़ी विक्टोरिया एमबोको को 6-1, 7-6 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया. अब सबालेंका का सामना 18 वर्षीय अमेरिकी खिलाड़ी इवा जोविच से होगा, जो पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम के अंतिम आठ में पहुंची हैं. इस बीच, अमेरिका की कोको गॉफ ने भी लगातार तीसरे साल टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H