Sports News Update : भारत और न्यूजीलैंड के बीच इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेले गए तीसरे और निर्णायक वनडे मुकाबले में कीवी टीम ने भारत को 41 रन से हराकर भारतीय सरजमीं में पहली बार वनडे सीरीज पर कब्जा जमा लिया है. यह मुकाबला दर्शकों के लिए रोमांचक होने के साथ-साथ भारतीय टीम के लिए निराशाजनक भी रहा. पढ़ें पूरी खबर : न्यूजीलैंड ने इंदौर वनडे में 41 रन से जीता मुकाबला

टाटा स्टील मास्टर्स में सिर्फ 32 चाल में जीत गए एरिगैसी…
दुनिया के सबसे पुराने (88 साल) और प्रतिष्ठित शतरंज टूर्नामेंट टाटा स्टील मास्टर्स की शुरुआत रोमांचक हुई. पहले दौर में टॉप सीड भारत के अर्जुन एरिगैसी ने हमवतन आर. प्रागननंदा को हराया जबकि वर्ल्ड चैम्पियन डी. गुकेश को उज्बेकिस्तान के विश्व कप विजेता जावोखिर सिंदारोव के खिलाफ ड्रॉ से संतोष करना पड़ा. पर्यावरण कार्यकर्ताओं के विरोध के कारण टूर्नामेंट की शुरुआत में देरी हुई. एरिगैसी और प्रागी का मुकाबला सिर्फ 32 चालों में समाप्त हो गया. दूसरी ओर गुकेश ने सिंदारोव के खिलाफ शानदार खेल दिखाया, लेकिन जीत को अंजाम तक नहीं पहुंचा सके. दिन का सबसे लंबा मुकाबला 78 चालों के बाद ड्रॉ रहा. भारत के ही अरविंद चिदंबरम ने जर्मनी के मैथियास ब्लूबाम के खिलाफ ड्रॉ से शुरुआत की.
WPL 2026 में आज आरसीबी और गुजरात जायंट्स की भिड़ंत
विमंस प्रीमियर लीग का कारवां अब वडोदरा पहुंच चुका है, जहां सोमवार को गुजरात जायंट्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से होगा. आरसीबी सीजन की इकलौती अजेय टीम है. आरसीबी की ओर से 4 मैचों में 4 अलग खिलाड़ी प्लेयर ऑफ द मैच रही हैं. इससे ये साबित होता है कि टीम किसी एक स्टार खिलाड़ी पर निर्भर नहीं है. आरसीबी ने अभी तक 4 में से 3 मैच में 140+ का टारगेट चेज किया है. वहीं गुजरात ने सीजन की शुरुआत दो जीत से की थी, लेकिन लगातार दो हार से उसकी कमजोरियां सामने आई हैं. गुजरात की डेथ ओवरों की गेंदबाजी कमजोर है, जहां टीम 11.41 की महंगी इकोनॉमी से रन लुटा रही है.
ऑस्ट्रेलियाई ओपन में पहुंचे एक लाख फैंस
साल के पहले टेनिस ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन में रविवार का दिन धमाकेदार रहा. मुख्य ड्रॉ के पहले ही दिन मेलबर्न पार्क में दर्शकों की रिकॉर्ड भीड़ उमड़ी. डे-सेशन में 73,235 फैंस की मौजूदगी के साथ नया रिकॉर्ड बना, जबकि पूरे दिन में 1 लाख 763 दर्शक पहुंचे. यह एक दिन की रिकॉर्ड दर्शक संख्या है. इससे पहले, साल 2025 के छठे दिन 97 हजार 132 दर्शकों का रिकॉर्ड था. पहले दिन नंबर-1 खिलाड़ियों ने विजयी आगाज किया. स्पेन के कार्लोस अल्कारेज ने घरेलू खिलाड़ी एडम वॉल्टन को 6-3, 7-6, 6-2 से मात दी जबकि आर्यना सबालेंका ने टियांटसोआ सारा को 6-2, 6-1 से हराया.
सोनमेज और वीनस ने रचा इतिहास
23 साल की जेनेप सोनमेज ने 11वीं सीड एकेतरिना एलेक्जेंड्रोवा को 7-5, 4-6, 6-4 से हराकर उलटफेर किया. सोनमेज इस ग्रैंड स्लैम के दूसरे राउंड में पहुंचने वाले तुर्किये की पहली खिलाड़ी बनीं. मैच के दौरान एक बॉल गर्ल बेहोश होकर गिर पड़ी, जिस पर सोनमेज तुरंत दौड़कर उसकी मदद के लिए पहुंचीं और उसे कोर्ट के किनारे तक ले गईं.
45 साल 215 दिन की वीनस विलियम्स ऑस्ट्रेलियन ओपन के मुख्य दौर (ओपन एरा) में खेलने वाली सबसे उम्रदराज महिला खिलाड़ी बन गई हैं. हालांकि, अमेरिका की वीनस को पहले दौर में सर्बिया की ओल्गा डेनिलोविच ने 6-7, 6-3, 6-4 से हराया.
इंग्लैंड के पाकिस्तानी मूल के खिलाड़ियों को मिला वीजा
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने भारत में होने वाले टी20 विश्व कप में भाग लेने वाले पाकिस्तान मूल के सभी 42 खिलाड़ियों और अधिकारियों के लिए वीजा संबंधी औपचारिकताओं को सुविधाजनक बनाने के लिए कदम उठाया है. इंग्लैंड की टीम में पाकिस्तानी मूल के क्रिकेटरों में स्पिनर आदिल राशिद, रेहान अहमद और तेज गेंदबाज साकिब महमूद शामिल हैं. अमेरिका की टीम में अली खान और शायन जहांगीर तथा नीदरलैंड की टीम में जुल्फिकार साकिब जैसे पाकिस्तानी मूल के कुछ खिलाड़ी शामिल हैं. इंग्लैंड के खिलाड़ियों राशिद, रेहान और साकिब के वीजा आवेदन पहले ही मंजूर किए जा चुके हैं. नीदरलैंड की टीम के सदस्यों और कनाडा के सहयोगी स्टाफ के सदस्य शाह सलीम जफर को भी वीजा मिल चुका है. संयुक्त अरब अमीरात, अमेरिका, इटली, बांग्लादेश और कनाडा की टीम में शामिल पाकिस्तानी राष्ट्रीयता या पाकिस्तानी मूल के खिलाड़ियों और अधिकारियों के लिए वीजा उपलब्ध कराने की प्रक्रिया चल रही है.
विजय हजारे ट्रॉफी पर पहली बार विदर्भ का कब्जा
विदर्भ ने अथर्व तायडे के शानदार शतक और अनुशासित गेंदबाजी की बदौलत रविवार को सौराष्ट्र को 38 रन से हराकर पहली बार विजय हजारे ट्रॉफी का खिताब जीता. विदर्भ ने तायडे के 128 रन (118 गेंद, 15 चौके, तीन छक्के) की मदद से 317 रन का विशाल स्कोर बनाया. इसके जवाब में सौराष्ट्र की टीम 48.5 ओवर में 279 रन पर ऑल आउट हो गई. सौराष्ट्र ने 30 रन पर दो विकेट गिरने के बावजूद काफी देर तक संघर्ष किया. पर यह जल्द ही 22.4 ओवर में चार विकेट पर 112 रन हो गया. सौराष्ट्र के लिए प्रेरक मांकड़ (88) और चिराग जानी (64) के अर्धशतक तथा दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए 93 रन की साझेदारी थी. उनकी भागीदारी में विदर्भ के खराब क्षेत्ररक्षण से भी काफी मदद मिली. बीच के ओवरों में विदर्भ के क्षेत्ररक्षकों ने कुछ कैच छोड़े.
मांकड़ के आउट होने के बाद सौराष्ट्र की उम्मीद खत्म
मांकड़ को 70 रन पर हर्ष दुबे की गेंद पर मिड-विकेट पर जीवनदान मिला और जानी का कैच तक छूटा जब वह 14 रन पर थे, जिससे सौराष्ट्र मैच को उम्मीद से कहीं ज्यादा देर तक खींचने में कामयाब रहा. लेकिन आखिरकार मांकड़ के आउट होने के साथ ही उम्मीद की किरण खत्म हो गई. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने बाएं हाथ के स्पिनर दुबे (59 रन देकर एक विकेट) की गेंद पर कट करने की कोशिश की लेकिन पगबाधा आउट हो गए. तेज गेंदबाज दर्शन नालकंडे ने जल्द ही जानी को आउट कर दिया. इसके बाद तेज गेंदबाज यश ठाकुर (50 रन देकर चार विकेट) और नचिकेत भुते (46 रन देकर तीन विकेट) ने निचले क्रम के बल्लेबाजों को आउट कर विदर्भ की यादगार रात का समापन किया.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


