Sports News Update : नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को वाराणसी के डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में 72वें राष्ट्रीय वॉलीबाल टूर्नामेंट का उद्घाटन करेंगे. 4 से 11 जनवरी तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में 1,000 से अधिक खिलाड़ी भाग लेंगे. टूर्नामेंट में विभिन्न राज्यों और संस्थानों का प्रतिनिधित्व करने वाली 58 टीमें खिताब के लिए चुनौती पेश करेंगी.

वैभव सूर्यवंशी की कप्तानी में भारतीय टीम की पहली जीत
नई दिल्ली. वैभव सूर्यवंशी की कप्तानी में भारतीय अंडर 19 क्रिकेट टीम ने जीत के साथ शुरुआत की. साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में टीम इंडिया को डकवर्थ लुईस सिस्टम से 25 रन से जीत मिली. इंडिया अंडर 19 ने 301 का स्कोर बनाया और मेजबान को बारिश से प्रभावित मैच में 27.4 ओवर में 148 रन पर रोक दिया. इससे तीन मैच की सीरीज में टीम इंडिया 1-0 से आगे हो गई.
सीरीज में आयुष म्हात्रे और विहान मल्होत्रा जैसे खिलाड़ी नहीं खेल रहे. ऐसे में वैभव सूर्यवंशी को कप्तान बनाया गया. वे बल्ले से कुछ खास नहीं कर सके और 12 गेंद में 11 रन बनाकर आउट हो गए. लेकिन उनकी कप्तानी में टीम जीत दर्ज करने में सफल रही. इंडिया ए का दूसरा मैच 5 जनवरी को है.
टीम इंडिया बनाया 301 का स्कोर
इंडिया अंडर 19 टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 301 का स्कोर बनाया. हरवंश पंगलिया ने सर्वाधिक 93 रन बनाए तो आर अम्बरीश ने 65 रन की पारी खेली. उनके अलावा कनिष्क चौहान (32), खिलन पटेल (26), वेदांत त्रिवेदी (21) और अभिज्ञान कुंडु (21) ने भी अहम पारियां खेली. इससे टीम इंडिया 300 रन का आंकड़ा पार करने में सफल रही. लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों ने भी ठीक बैटिंग की लेकिन नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे. ओपनर जोरिच वान शाल्कविक 60 रन के साथ नाबाद रहे. उन्हें अरमान मानक (46) के साथ बढ़िया जोड़ीदार मिला. दोनों ने चौथे विकेट के लिए 86 रन की साझेदारी की. लेकिन टीम डकवर्थ लुईस सिस्टम से 27.4 ओवर में मिले 174 रन तक के स्कोर तक नहीं पहुंच सकी. इंडिया अंडर टीम की तरफ से दीपेश देवेंद्रन ने दो विकेट चटकाए.
वैभव ने बनाया रिकॉर्ड बने दुनिया के सबसे कम उम्र के कप्तान
14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी ने दक्षिण अफ्रीका अंडर-19 के खिलाफ यूथ वनडे में कप्तानी कर इतिहास रचते हुए दुनिया के सबसे कम उम्र व कप्तान बनने का रिकॉर्ड बनाया. वैभव सूर्यवंशी ने 3 जनवरी को रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज करा लिया, जब उन्होंने बेनौनी के विलोमूर पार्क में दक्षिण अफ्रीका अंडर-19 के खिलाफ तीन मैचों की यूथ वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम की कप्तानी की. महज 14 साल की उम्र में सूर्यवंशी यूथ वनडे में किसी टीम की कप्तानी करने वाले दुनिया के सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए. इसके साथ ही उन्होंने 16 साल की उम्र से पहले किसी भी फॉर्मेंट में अंतरराष्ट्रीय अंडर-19 मैच में किसी टीम का नेतृत्व करने वाले पहले क्रिकेटर बनकर भी इतिहास रच दिया. इस उपलब्धि के साथ उन्होंने पाकिस्तान के अहमद शहजाद का 19 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया.
न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान
Lalluram Sports Desk : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. इस स्क्वॉड की सबसे बड़ी खासियत नियमित कप्तान शुभमन गिल और उपकप्तान श्रेयस अय्यर की एक साथ वापसी है. चोट के कारण साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर रहे गिल अब पूरी तरह फिट होकर लौट आए हैं और एक बार फिर टीम की कमान संभालेंगे.
टीम इंडिया का स्क्वॉड
शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जयसवाल… पूरी खबर पढ़ें : IND vs NZ ODI Series 2026: अय्यर-गिल की एक साथ वापसी, रोहित-विराट का भी दिखेगा जलवा, बाहर हो गए ये 4 खिलाड़ी
KKR ने बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान को टीम से किया रिलीज
Lalluram Sports Desk : कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने आईपीएल 2026 से पहले बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान को अपनी टीम से रिलीज कर दिया है. यह कदम भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के निर्देश के बाद उठाया गया. अब 30 वर्षीय बॉलर आगामी सीजन में हिस्सा नहीं ले पाएंगे. पढ़ें पूरी खबर : IPL 2026: BCCI के निर्देश के बाद KKR का बड़ा फैसला, बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान को टीम से किया रिलीज
ऑस्ट्रेलियाई ओपन में नाओमी ओसाका कर सकती हैं वापसी
पर्थ. चार बार की ग्रैंड स्लैम एकल चैंपियन नाओमी ओसाका यूनाइटेड कप टेनिस टूर्नामेंट के दौरान अस्वस्थ महसूस कर रही हैं लेकिन उन्हें 18 जनवरी से शुरू होने वाले ऑस्ट्रेलियाई ओपन तक पूरी तरह फिट होने की उम्मीद है. ओसाका यूनान की मारिया सकारी से 6-4, 6-2 से हार गई थी. उन्होंने मैच के बाद कहा कि वह क्रिसमस की छुट्टियों के दौरान ‘वास्तव में बीमार’ हो गई थीं और इसलिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर पाई. मैच के दौरान ओसाका को बीच-बीच में खांसी आ रही थी और वह थकी हुई लग रही थीं. ओसाका ने कहा, ‘मैं कुछ स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रही थी, इसलिए अभी यहां आकर खुशी हो रही है. यह गंभीर नहीं है, लेकिन मैं उस स्तर का प्रदर्शन नहीं कर पा रही हूं, जिस स्तर पर मैं करना चाहती हूं, जो थोड़ा निराशाजनक है.’
ओसाका ने कहा, ‘मैं अब ठीक होने के करीब हूं, लेकिन अभी भी पूरी तरह ठीक नहीं हूं. मैं बस हर दिन बेहतर होने की कोशिश कर रही हूं. मुझे खांसी, नाक बहना और इस तरह की कई परेशानियां थीं, इसलिए उम्मीद है कि ऑस्ट्रेलियाई ओपन से पहले ये सब ठीक हो जाएगा.’
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H


