Sports News Update : रबात (मोरक्को). लिवरपूल, बायर्न म्यूनिख जैसे क्लबों के लिए खेल चुके और अफ्रीका महाद्वीप के महान फुटबालरों में से एक सादियो माने की प्रेरणा से सेनेगल ने सूडान को 3-1 से हराकर अफ्रीका कप ऑफ नेशंस के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया. वर्तमान में क्रिस्टियानो रोनाल्डो के साथ अल नासर क्लब के लिए सउदी अरब में खेल रहे माने ने सेनेगल के दो गोल में अहम भूमिका निभाई. सेनेगल का अब क्वार्टर फाइनल में सामना माली से होगा जिसने ट्यूनीशिया को पेनाल्टी शूटआउट में 3-2 से परास्त कर अंतिम-8 में जगह बनाई.

युद्ध से पीड़ित सूडान ने किया शुरुआती गोल

2019 और 2022 में अफ्रीका के श्रेष्ठ फुटबालर रहे माने ने पेप गुए की ओर से किए गए दो गोल में से पहले गोल में अहम भूमिका निभाई. उन्होंने इब्राहिम म्बाए को गोल करने में मदद की. घरेलू युद्ध से पीड़ित सूडान ने 2021 के विजेता सेनेगल को छठे ही मिनट में हैरत में डाल दिया. आमिर अब्दल्लाह के गोल से सूडान ने बढ़त बनाई. यह सूडान का पहला गोल रहा.

गत चैंपियन श्राची बंगाल टाइगर्स की जीत के साथ HIL की शुरूआत

गत चैंपियन श्राची बंगाल टाइगर्स ने शुक्रवार को यहां जेएसडब्ल्यू सूरमा क्लब पर 3-1 की शानदार जीत के साथ पुरुषों की हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) अभियान की शुरुआत की. टाइगर्स के लिए सुखजीत सिंह (33वें मिनट), अभिषेक (45वें) और गुरसेवक सिंह (60वें) ने गोल किए जबकि प्रभजोत सिंह (54वें) ने सूरमा के लिए एक गोल किया. सुखजीत को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया.

पहला क्वार्टर बराबरी का रहा जिसमें दोनों टीमें गोल करने की कोशिश कर रही थीं. सूरमा ने टाइगर्स के डिफेंस को फैलाने की कोशिश की. लेकिन टाइगर्स तेज ‘काउंटर-अटैक’ पर निर्भर रही. निकोलस पोंसलेट और टॉमी विलेम्स के कुछ अच्छे मूव के बावजूद पहले 15 मिनट में कोई भी टीम मौका नहीं बना पाई. दूसरे क्वार्टर में टाइगर्स ने गेंद पर नियंत्रण करना शुरू कर दिया. अभिषेक काफी सक्रिय थे.

गुरसेवक ने पूरा किया विजयी गोल

तीसरे क्वार्टर की शुरुआत में टाइगर्स ने आखिरकार गोल किया जब टॉम ग्रामबुश की पेनल्टी कॉर्नर फ्लिक को सुखजीत सिंह ने 33वें मिनट में चतुराई से गोल में डिफ्लेक्ट कर दिया. टाइगर्स ने दबाव बनाए रखा और क्वार्टर में अपनी बढ. त दोगुनी कर दी जब अभिषेक ने ताकतवर रिवर्स-स्टिक शॉट लगाया. सूरमा ने आखिरी क्वार्टर में प्रभजोत के 54वें मिनट में किए गए गोल से अंतर कम किया. टाइगर्स ने फिर से गोल किया. अभिषेक ने गुरसेवक को पास दिया जिन्होंने आखिरी मिनट में गोल करके जीत पक्की कर दी.

रांची रॉयल्स को 4-2 से हराया वेदांत कलिंगा लांसर्स ने दिन के एक अन्य मैच में वेदांत कलिंगा लांसर्स ने रांची रॉयल्स पर 4-2 से जीत दर्ज की. लांसर्स के लिए अलेक्जेंडर हेंड्रिक्स (सातवें, 28वें मिनट) और गुरसाहिबजीत सिंह (16वें, 26वें मिनट) ने दो दो गोल किए जबकि रॉयल्स के लिए टॉम बून (पहले मिनट) और मनदीप सिंह (नौंवे मिन) ने गोल किए.

बार्सिलोना ने एस्पेनयॉल को 2-0 से हराया

स्पेनिश फुटबॉल लीग ला लिगा में बार्सिलोना ने एस्पेनयॉल के खिलाफ कैटलन डर्बी में अंतिम मिनटों में गोल कर बढ़त और मजबूत कर ली. बार्सिलोना ने एस्पेनयॉल को उसके मैदान पर 2-0 से हराया. यह उसकी लगातार नौवीं जीत है. टीम ने अक्टूबर से लीग में कोई मैच नहीं गंवाया है. बार्सिलोना के 19 मैच में 16 जीत के बाद 49 अंक हैं और टीम पहले नंबर पर कायम है. बार्सिलोना नवंबर से टॉप पर है. मैच के 86वें मिनट तक कोई गोल नहीं हुआ. इसके बाद सब्स्टीट्यूट फर्मिन लोपेज ने डानी ओल्मो को शानदार पास दिया, जिस पर ओल्मो ने कर्लिंग शॉट लगाकर गोल किया. इसके चार मिनट बाद लोपेज ने दाईं ओर से फिर शानदार मूव बनाया और रॉबर्ट लेवानडोस्की ने नजदीक से गोल कर बार्सिलोना को 2-0 से जीत दिलाई.

भारत और दक्षिण अफ्रीका की अंडर-19 टीमों के बीच आज दूसरा वनडे

भारत और दक्षिण अफ्रीका की अंडर-19 टीमों के बीच तीन वनडे की सीरीज का. दूसरा मुकाबला सोमवार को खेला जाएगा. भारतीय टीम अफ्रीका के खिलाफ लगातार सात मैच जीत चुकी है और 6 साल से अजेय है. यूथ इंडिया को अफ्रीकी टीम के खिलाफ अंतिम हार दिसंबर 2019 में मिली थी. टीम अपने इस अजेय क्रम को कायम रखने उतरेगी. साथ ही उसका लक्ष्य यह मुकाबला जीतकर सीरीज पर कब्जा करने का रहेगा. भारत ने पहला मैच शनिवार को 25 रन (डीएलएस मैथड) से जीता था. मैच बेनोनी में खेला जाएगा. यहां की पिच आमतौर पर बल्लेबाजों के लिए अनुकूल मानी जाती है, खासकर शुरुआत में जब गेंद अच्छी तरह से बैट पर आती है. ऐसे में कप्तान वैभव सूर्यवंशी से भारत को बड़ी पारी की उम्मीद रहेगी.

सचिन तेंदुलकर के टेस्ट रिकॉर्ड से जो रूट एक कदम पीछे

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की प्रतिष्ठित एशेज सीरीज के अंतिम टेस्ट के पहले दिन खराब मौसम के चलते सिर्फ 45 ओवर का खेल हो सका. हालांकि सीरीज गंवाने के बाद पिछला मुकाबला जीतकर आ रही इंग्लैंड की टीम ने बारिश से पहले दमदार प्रदर्शन किंया. जो रूट (72*) और हैरी बुक (78*) की अर्धशतकीय पारियों के दम पर इंग्लैंड ने सिर्फ तीन विकेट गंवाकर 211 रन बनाए. रूट ने अपनी 67वीं अर्धशतकीय पारी खेली और टेस्ट इतिहास में सबसे ज्यादा फिफ्टी लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर पहुंच गए. अब वह इस मामले में सचिन तेंदुलकर (68) के रिकॉर्ड से सिर्फ एक कदम पीछे हैं.

टी20 विश्व कप के लिए बांग्लादेश की टीम घोषित

Bangladesh Squad: टी20 विश्व कप 2026 का मंच तैयार है. 20 टीमें इस इवेंट में हिस्सा लेंगी. भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, श्रीलंका जैजी कई बड़ी टीमें अपना स्क्वाड जारी कर चुकी हैं. अब बांग्लादेश टीम का ऐलान भी कर दिया गया है. टीम की कमान स्टार विकेटकीपर बैटर लिटन दास को दी गई है. उनकी कप्तानी में मुस्तफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद और तौहीद हृदोय जैसे स्टार खिलाड़ी नजर आएंगे. बांग्लादेश को ग्रुप सी में जगह मिली है. वो अपना पहला मैच 7 फरवरी को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलेगी. यह मैच ईडन गार्डन्स में होना है. पढ़ें पूरी खबर : T20 World Cup 2026: लिटन दास कप्तान, मुस्तफिजुर का भी दिखेगा जलवा, लगातार 45 मैच खेलने वाला स्टार खिलाड़ी बाहर

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H