Sports News Update : भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए तीन मैचों की वनडे सीरीज का समापन हो चुका है. सीरीज में भारत को केवल एक ही जीत मिली, जबकि न्यूजीलैंड ने शेष दो मैचों में शानदार प्रदर्शन करते हुए सीरीज अपने नाम कर ली. बावजूद इसके, ICC ने अपनी ताज़ा वनडे रैंकिंग जारी की है और टीम इंडिया अभी भी नंबर 1 की पोज़ीशन पर बनी हुई है. पढ़ें पूरी खबर : वनडे सीरीज में हार के बावजूद टीम इंडिया की बादशाहत बरकरार

Sports News Update

अफ्रीका कप पर सेनेगल का कब्जा

अफ्रीका कप ऑफ नेशंस 2025 का फाइनल रविवार को मोरक्को के प्रिंस मौले अब्देल्लाह स्टेडियम में खेला गया. मोरक्को और सेनेगल के बीच यह मुकाबला फुटबॉल से ज्यादा विवाद और हंगामे के कारण चर्चा में रहा. मैच के अंतिम क्षणों में रेफरी के मोरक्को को पेनल्टी देने के फैसले के बाद सेनेगल की पूरी टीम मैदान छोड़कर बाहर चली गई, जिससे खेल करीब 14 मिनट तक रुका रहा. पढ़ें पूरी खबर : अफ्रीका कप ऑफ नेशंस के फाइनल में हाई-वोल्टेज ड्रामा

मैड्रिड करेगा ‘लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्स अवार्ड्स’ की मेजबानी

मैड्रिड लगातार तीसरे वर्ष ‘लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्स अवार्ड्स की मेजबानी करेगा. आयोजकों ने सोमवार को यह घोषणा की. पिछले साल की तरह यह पुरस्कार समारोह 20 अप्रैल को सिबेल्स पैलेस में आयोजित किया जाएगा. आयोजकों ने कहा, ‘मैड्रिड ने 2024 में पहली बार लॉरियस पुरस्कारों की मेजबानी की थी और उसके बाद शहर को ‘लॉरियस स्पोर्ट फॉर गुड’ से बहुत फायदा हुआ.” ‘2026 में होने वाले पुरस्कार समारोह में एक बार फिर खेलों से जुड़े दिग्गजों के साथ मनोरंजन, संस्कृति और फैशन जगत की कुछ बड़ी हस्तियां भी इसमें शामिल होंगी. सात प्रमुख श्रेणियों में से प्रत्येक में विजेता रहने वाले को प्रतिष्ठित लॉरियस प्रतिमा प्रदान की जाएगी.’ मैड्रिड समुदाय की प्रमुख इसाबेल डियाज आयुसो ने कहा कि वह अपने शहर में खेलों से परिपूर्ण वर्ष की प्रतीक्षा कर रही हैं.

मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स की नजरें वापसी पर

मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स मंगलवार को यहां जब महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) में आमने-सामने होंगे तो उनका लक्ष्य अपना अभियान वापस पटरी पर लाना होगा. हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस की टीम ने अब तक पांच मैचों में सिर्फ दो जीत हासिल की हैं. उसके खिलाड़ी अपने प्रदर्शन में निरंतरता बनाए रखने में नाकाम रहे हैं. मुंबई इंडियंस ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) से हार के साथ शुरुआत की, लेकिन फिर दूसरे मैच में 195 रन का बचाव करते हुए सबसे निचले पायदान पर काबिज दिल्ली कैपिटल्स को 50 रन से करारी शिकस्त दी. गुजरात जायंट्स पर सात विकेट से मिली जीत ने मुंबई इंडियंस के अभियान को कुछ गति प्रदान की, लेकिन यूपी वॉरियर्स के खिलाफ लगातार दो हार से उसकी टीम बैकफुट पर चली गई. मुंबई हालांकि अभी पांच टीम की अंक तालिका में दूसरे स्थान पर बना हुआ है. मुंबई इंडियंस की सबसे बड़ी चिंता पावरप्ले में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाना है. हेली मैथ्यूज के चोटिल होने और शीर्ष क्रम में अमेलिया केर और जी कमलिनी के साथ किए गए असफल प्रयोगों के कारण मुंबई इंडियंस का टूर्नामेंट में पावरप्ले में रन रेट सबसे कम (6.50) रहा है. शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों की नहीं चल पाने के कारण कप्तान हरमनप्रीत और नैट साइवर-ब्रंट पर बोझ बढ़ गया. जब भी इन दोनों बल्लेबाजों का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा तब मुंबई इंडियंस को संघर्ष करना पड़ा. मुंबई इंडियंस में इस बीच अपनी अंतिम एकादश में लगातार बदलाव किए जिससे टीम के अंदर अस्थिरता की भावना बढ़ गई.

फिर हारे प्रगनानंदा, गुकेश और अर्जुन की बाजियां ड्रॉ

टाटा स्टील मास्टर्स के दूसरे दौर में भी गत विजेता भारत के आर प्रगनानंदा को लगातार दूसरी हार मिली. वह उज्बेकिस्तान के नोदिरबेक अब्दुसत्तोरोव से 60 चालों में हार गए. पहले दौर में उन्हें हमवतन अर्जुन एरिगेसी ने हराया था. अर्जुन ने दूसरे मैच में चेक गणराज्य के थाई दाई वान गुयेन के खिलाफ ड्रॉ खेला. वहीं, विश्व चैंपियन डी. गुकेश का नीदरलैंड्स के जोर्डेन वैन फॉरेस्ट के खिलाफ मैच भी रोमांचक होने के बाद ड्रॉ पर ही समाप्त हुआ. यह गुकेश का लगातार दूसरा ड्रॉ रहा, जिससे उनके दो दौर के बाद एक अंक है. वहीं, अर्जुन अब हंस मोके नियमान और अब्दुसत्तोरोव के साथ 1.5 अंको अर्जित कर संयुक्त रूप से शीर्ष पर हैं. प्रगनानंदा दो मैचों में बिना कोई अंक के तालिका में सबसे नीचे हैं. 

बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल ने लिया संन्यास 

ओलंपिक पदक विजेता भारतीय बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल ने प्रतस्पिर्धी खेल से संन्यास की पुष्टि करते हुए कहा कि उनका शरीर अब एलीट खेल की मांगों के अनुरूप उनका साथ नहीं दे रहा है . लंदन ओलंपिक 2012 की कांस्य पदक विजेता साइना ने आखिरी प्रतस्पिर्धी मैच 2023 सिंगापुर ओपन में खेला था. उन्होंने एक पॉडकास्ट में कहा, मैने दो साल पहले ही खेलना छोड़ दिया था. मुझे लगा कि मैंने अपनी शर्तों पर खेलना शुरू किया और अपनी शर्तों पर ही विदा लूंगी तो घोषणा करने की जरूरत ही नहीं थी. उन्होंने कहा, अगर आप और खेलने में सक्षम नहीं हैं तो कोई बात नहीं.’

जोकोविच 3 ग्रैंड स्लैम में 100+ जीते वाले पहले खिलाड़ी

सर्बिया के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने ऑस्ट्रेलियन ओपन में अपने खिताबी अभियान की शानदार शुरुआत करते हुए एक और ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल कर ली. 10 बार के चैम्पियन जोकोविच ने स्पेन के पेद्रो मार्टिनेज को 6-3, 6-2, 6-2 से हराकर मेलबर्न पार्क में अपनी 100वीं जीत दर्ज की. जोकोविच अब स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर के सबसे ज्यादा 102 जीत के रिकॉर्ड को तोड़ने के बेहद करीब पहुंच गए हैं. जोकोविच ऐसे एकमात्र खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने ऑस्ट्रेलियन ओपन, विम्बलडन और फ्रेंच ओपन तीनों ग्रैंड स्लैम में 100+ मैच जीते हैं. 38 साल के जोकोविच 19वीं बार टूर्नामेंट के दूसरे राउंड में पहुंच गए हैं. 

तीसरी सीड अमेरिका की कोको गॉफ ने पहले राउंड में कामिला रखीमोवा को 6-2, 6-3 से सीधे सेटों में हराया. इस जीत के साथ गॉफ ने अपनी 250वीं करियर जीत दर्ज की. 21 साल 311 दिन की उम्र में यह मुकाम हासिल कर वे 2011 में कैरोलिन वोज्नियाकी के बाद ऐसा करने वाली सबसे युवा खिलाड़ी बनीं.

स्विट्जरलैंड के स्टैन वावरिंका ने सर्बिया के लास्लो जेरे को 5-7, 6-3, 6-4, 7-6 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया. 40 साल 296 दिन की उम्र में वावरिंका ऑस्ट्रेलियन ओपन में ग्रैंड स्लैम मैच जीतने वाले दूसरे सबसे उम्रदराज खिलाड़ी – बन गए हैं. वावरिंका 5 साल बाद टूर्नामेंट में कोई मैच जीते हैं.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H