Sports News Update : वेलिंगटन. वीनस विलियम्स ने 45 साल की उम्र में भी अपने जुझारूपन का शानदार नमूना पेश किया लेकिन आखिर में वह मंगलवार को यहां ऑकलैंड ओपन डब्ल्यूटीए टूर टेनिस टूर्नामेंट में पांचवीं वरीयता प्राप्त मैग्डा लिनेट से हार गईं. वर्ष 2026 में अपना पहला एकल मैच खेल रही वीनस ने अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन अंत में उन्हें 52वीं रैंकिंग की खिलाड़ी लिनेट से 6-4, 4-6, 6-2 से हार का सामना करना पड़ा. लिनेट उस समय केवल दो साल की थीं जब वीनस ने पेशेवर टूर पर अपना पहला एकल मैच खेला था. मंगलवार का मैच डब्ल्यूटीए टूर पर एकल वर्ग में विलियम्स का 1101वां मैच था. उन्होंने अपने से 12 साल छोटी खिलाड़ी के सामने जिस तरह की चुनौती पेश की उससे उनका होबार्ट इंटरनेशनल और ऑस्ट्रेलियाई ओपन में खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया जाने से पहले आत्मविश्वास बढ.गा. सात बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन वीनस को ऑकलैंड ओपन के अलावा 12 जनवरी से होबार्ट में होने वाले टूर्नामेंट तथा साल के पहले ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलियाई ओपन के लिए वाइल्ड कार्ड से प्रवेश मिला है. ऑस्ट्रेलियाई ओपन 18 जनवरी से शुरू होगा. ऑकलैंड में खेला गया यह मैच वीनस का पिछले साल अगस्त में अमेरकी ओपन के पहले दौर में कैरोलिना मुचोवा से 6-3, 2-6, 5-1 से हारने के बाद पहला एकल मैच था.

ऑस्ट्रेलियन ओपन की प्राइज मनी 6.75 अरब के पार

ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट 2026 के लिए खिलाड़ी तैयार हैं. टूर्नामेंट से पहले खिलाड़ी वार्म अप मैच खेल रहे हैं. इसके बीच ऑस्ट्रेलियन ओपन की पुरस्कार राशि को लेकर बड़ी अपडेट आई है.

पिछले साल की तुलना में राशि में 16 प्रतिशत बढ़ोतरी की गई है और 18 जनवरी से शुरू होने वाले इस ग्रैंडस्लैम की इनामी राशि रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है. साल के पहले ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के आयोजकों ने अब तक की सबसे बड़ी पुरस्कार राशि की घोषणा की, जो 2026 के लिए 111.5 मिलियन ऑस्ट्रेलियाई डॉलर यानी 6 अरब 75 करोड़ 47 लाख रुपए के करीब है.

पहले राउंड में हारने वाले को एक करोड़

टेनिस ऑस्ट्रेलिया ने इस राशि के बंटवारे में खास तौर पर शुरुआती राउंड में हारने वाले खिलाड़ियों और क्वालिफायर्स को टारगेट किया है. मेन ड्रॉ के पहले राउंड में बाहर होने वाले खिलाड़ियों को अब एक करोड़ रुपये मिलेंगे, जबकि क्वालिफाइंग के पहले राउंड में बाहर होने वालों को साढ़े 24 लाख रुपए मिलेंगे.

प्राइज मनी में अब तक 55 प्रतिशत की बढ़ोतरी टेनिस ऑस्ट्रेलिया के सीईओ क्रेग टिली ने कहा कि यह 16 प्रतिशत की बढ़ोतरी हर लेवल पर टेनिस करियर को सपोर्ट करने की हमारी कमिटमेंट को दिखाती है. उन्होंने आगे कहा कि 2023 से क्वालिफाइंग प्राइज मनी को 55 प्रतिशत बढ़ाने से लेकर खिलाड़ियों के फायदों को बेहतर खिलाड़ियों के लिए जीवित रहे. ऑस्ट्रेलियन ओपन 2026 की शुरुआत 18 जनवरी से होगी और एक फरवरी को इसका फाइनल खेला जाएगा. बनाने तक हम यह पक्का कर रहे हैं कि प्रोफेशनल टेनिस सभी

ICC की महिला T20 रैंकिंग में फेरबदल

भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर श्रीलंका के खिलाफ पांच मैचों की श्रृंखला में तिरुवनंतपुरम में खेले गए आखिरी मुकाबले में मैच जिताऊ पारी खेलने के बाद जारी आईसीसी महिला टी20 की नवीनतम रैंकिंग में बल्लेबाजों की सूची में दो स्थान के सुधार के साथ 13वें पायदान पर पहुंच गई.

भारत ने इस मैच को 15 रन से जीत कर 30 दिसंबर को समाप्त हुई श्रृंखला में 5-0 से क्लीन स्वीप किया. हरमनप्रीत को इस मैच में 43 गेंदों में 68 रन की शानदार पारी के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया. वह इस पारी के बाद रैंकिंग में शीर्ष 10 के और करीब पहुंच गई हैं. स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा क्रमशः तीसरे और छठे स्थान पर बरकरार है जबकि ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी ने शीर्ष स्थान पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली. जेमिमा रोड्रिग्स हालांकि शीर्ष 10 से बाहर हो कर 12वें स्थान पर खिसक गई है.

श्रीचरनी पांच पायदान ऊपर चढ़ी

दीप्ति शर्मा गेंदबाजी रैंकिंग में शीर्ष स्थान से नीचे आ गईयी है. पांचवें टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में उनका 28 रन पर एक विकेट लेना ऑस्ट्रेलिया की एनाबेल सदरलैंड को शीर्ष पर पहुंचने से रोकने के लिए काफी नहीं था. दीप्ति रेटिंग अंक के मामले में सदरलैंड (736) से सिर्फ एक अंक पीछे हैं. गेंदबाजी रैंकिंग में भारतीय बाएं हाथ की स्पिनर श्रीचरनी पांच पायदान ऊपर चढ़कर 47वें स्थान पर पहुंच गई. श्रीलंका के लिए कविशा दिलहारी (एक पायदान ऊपर चढ़कर 32वें स्थान पर) और चमारी अटापट्ट (तीन पायदान ऊपर चढ़कर 48वें स्थान पर) ने गेंदबाजी रैंकिंग में सुधार किया.

इंडियन सुपर लीग का 14 फरवरी से होगा आगाज

Indian Super League 2026: भारतीय फुटबॉल फैंस के लिए खुशखबरी है. इंडियन सुपर लीग (ISL) के आगामी सत्र की शरुआत 14 फरवरी से होने जा रही है. खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने आज इसकी आधिकारिक पुष्टि की. उन्होंने कहा कि इस बार लीग में सभी 14 क्लब भाग लेंगे, जिनमें प्रतिष्ठित क्लब मोहन बागान और ईस्ट बंगाल भी शामिल हैं. पढ़ें पूरी खबर : फुटबॉल फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, इंडियन सुपर लीग का इस दिन से होगा आगाज, मोहन बागान और ईस्ट बंगाल समेत सभी 14 क्लब करेंगे शिरकत

37वां शतक जड़ ऑस्ट्रेलिया 

एशेज के अंतिम टेस्ट के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने 37वां शतक जड़ते हुए टेस्ट रिकॉर्ड्स में अपनी मौजूदगी साबित की. स्मिथ नाबाद 129 रन की पारी से टेस्ट की सर्वकालिक शतकीय सूची में राहुल द्रविड़ (36 शतक) को पछाड़ते हुए छठे स्थान पर आ गए. वह इंग्लैंड के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय मैचों में सर्वाधिक 5085 रन बनाने वाले खिलाड़ी बने, जिसमें उन्होंने डॉन ब्रैडमैन को पीछे छोड़ा.

इससे पहले ट्रेविस हेड (163 रन) इंग्लैंड पर जमकर बरसे और सीरीज का अपना तीसरा शतक लगाया. वह मैथ्यू हेडन के बाद ऐशेज में 3 शतक लगाने वाले दूसरे ऑस्ट्रेलियाई ओपनर बने. इन दोनों के कहर से ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट पर 518 रन बनाकर 134 रन की बढ़त पाई. हेड ने नेसर (24) के साथ 166/2 से पारी को आगे बढ़ाया और 166 गेंदों में 24 चौके और एक छक्का लगाया. उन्हें दो जीवनदान मिले. 68वें ओवर में बेथेल की गेंद पर आउट होने के बाद उस्मान ख्वाजा अपने अंतिम टेस्ट में नंबर-6 पर उतरे. पूरे स्टेडियम ने उनके लिए खेड़े होकर तालियां बजाईं. वह 17 रन बनाकर आउट हुए. दिन के खेल की समाप्ति तक स्मिथ वेबस्टर (42*) के साथ 81 रन की साझेदारी कर मोर्चा संभाले हुए थे.

ब्रैडमैन के बाद स्मिथ एशेज में सबसे सफल

स्मिथ ने एशेज का 13वां शतक लगाया. उन्होंने 205 गेंदों में 15 चौके और एक छक्का की मदद से 129 रन बनाए. इस पारी से वह एशेज में सर्वाधिक रन बनाने की सूची में दूसरे स्थान पर आ गए हैं. उनके 3682 रन हो गए हैं और उन्होंने इंग्लैंड के जैक होब्स (12 शतक, 3636 रन) को पीछे छोड़ा. अब केवल डॉन ब्रैडमैन (19 शतक, 5028 रन) ही उनसे आगे हैं.

स्टीव वॉ और लैंगर के क्लब में शामिल हुए हेड

ट्रेविस हेड ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) पर अपना पहला टेस्ट शतक लगाया. इसके साथ ही वह ऑस्ट्रेलिया के सभी सात टेस्ट वेन्यू पर शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए. यह रिकॉर्ड अब तक केवल चार अन्य ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी स्टीव वॉ, मैथ्यू हेडन, जस्टिन लैंगर और डेविड वॉर्नर के नाम था. हेड पांचवें खिलाड़ी हैं जो इस क्लब में शामिल हुए.