Sports News Update : एसजी पाइपर्स और श्राची बंगाल टाइगर्स दो हफ्तों तक चले 12 मुकाबलों के बाद शनिवार को यहां होने वाले महिला हॉकी इंडिया लीग के फाइनल में आमने सामने होंगी. लीग जीतने वाली टीम को 1.50 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि मिलेगी जबकि उप विजेता को एक करोड़ रुपये दिए जाएंगे. तीसरे स्थान पर रहने वाली रांची रॉयल्स को 50 लाख रुपये मिलेंगे. फाइनल में पहुंची इन दोनों टीमों ने इस सत्र में अपना दबदबा बनाए रखा और दोनों का खेलने का तरीका काफी हद तक एक जैसा ही रहा है. एसजी पाइपर्स ने – तालिका में शीर्ष स्थान हासिल किया जबकि श्राची बंगाल टाइगर्स ने दूसरा स्थान पक्का किया. दोनों टीमें लीग चरण में दो बार आमने-सामने हुई और दोनों ही मौकों पर श्राची बंगाल टाइगर्स ने पेनल्टी शूटआउट में जीत हासिल की. पहले मैच में 3-3 की बराबरी के बाद श्राची बंगाल टाइगर्स ने शूटआउट में 4-3 से जीत हासिल की. दूसरे मैच में गोल रहित बराबरी के बाद उन्होंने शूटआउट में 7-6 से जीत हासिल की.

लीग मैचों में दोनों खिलाड़ियों ने दिखाया है बेहतरीन संघर्ष
लोला रिएरा (तीन गोल) और सुनेलिता टोप्पो (दो गोल) ने भी योगदान दिया है, जबकि ज्योति सिंह और मारिया टेरेसा वियानाचे ने भी गोल किए हैं. पाइपर्स का लीग में डिफेंस में दूसरा सबसे अच्छा रिकॉर्ड भी है और उन्होंने ग्रुप चरण में सिर्फ नौ गोल खाए हैं.
पूरे चरण के आंकड़े एसजी पाइपर्स के पक्ष में
लीग के पूरे चरण के आंकड़े एसजी पाइपर्स के पक्ष में हैं. वह टूर्नामेंट में दूसरी सबसे ज्यादा गोल करने वाली टीम हैं जिसने 11 गोल किए हैं. उनसे बेहतर सिर्फ रांची रॉयल्स ने 13 गोल किए. और उनकी कप्तान नवनीत कौर ने अब तक टूर्नामेंट में चार गोल दाग दिए हैं.
मलयेशिया ओपन के सेमीफाइनल में पहुंची पीवी सिंधू
भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधू मलयेशिया ओपन के सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं, जहां शनिवार को उनका सामना चीन की वांग झीयी से होगा. क्वार्टर फाइनल मुकाबले में शुक्रवार को सिंधू जापानी ने प्रतिद्वंद्वी अकाने यामागुची के खिलाफ पहला गेम 21-11 से जीत लिया था.
इसके बाद तीन बार की विश्व चैंपियन और तीसरी वरीयता प्राप्त यामागुची ने चोट के कारण मैच से हटने का फैसला किया. वह घुटने पर ब्रेस पहने हुए थीं.
फीफा का वीडियो कंटेंट पार्टनर बना ‘टिकटॉक’
फुटबॉल की संचालन संस्था फीफा ने 11 जून से 19 जुलाई तक चलने वाले पुरुष फुटबॉल विश्व कप में सोशल मीडिया पर वीडियो कंटेंट के लिए ‘टिकटॉक’ को अपना प्रमुख प्लेटफॉर्म चुना है. इस साझेदारी के अंतर्गत ‘कंटेंट क्रिएटर्स को 48 टीम वाले विश्व कप में विशेष अनुमति मिलेगी. यह टूर्नामेंट 16 शहरों में आयोजित होगा. इनमें अमेरिका के 11, मेक्सिको के तीन और कनाडा के दो शहर शामिल हैं. फीफा ने बताया कि विश्व कप के प्रसारण अधिकार रखने वाले ब्रॉडकास्टर टिकटॉक ऐप पर बने एक विशेष ‘हब’ के जरिए 104 मैच के कुछ हिस्सों का लाइव प्रसारण कर सकेंगे.
बीसीबी के सीनियर अधिकारी ने तमीम इकबाल को बताया भारतीय एजेंट
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के एक बड़े अधिकारी ने बांग्लादेश के पूर्व कप्तान तमीम इकबाल को भारतीय एजेंट कहा है. इसका बांग्लादेशी क्रिकेटरों ने ही विरोध किया है. बांग्लादेश के सर्वश्रेष्ठ सलामी बल्लेबाजों में शामिल तमीम ने हाल ही में बीसीबी को सलाह दी थी कि भारत में होने वाले टी-20 विश्व कप में राष्ट्रीय टीम की भागीदारी को लेकर कोई भी फैसला भावनाओं में बहकर नहीं, बल्कि सोच समझकर लिया जाना चाहिए. बीसीबी की वित्त समिति के अध्यक्ष नजमुल ने सोशल मीडिया पर तमीम को भारतीय एजेंट करार देते हुए कहा, इस बार बांग्लादेश की जनता अपनी आंखों से एक भारतीय एजेंट को उभरते हुए देख रही है. बांग्लादेश टीम में शामिल तस्कीन अहमद, मोमिनुल हक और ताइजुल इस्लाम समेत कई क्रिकेटरों ने इसका विरोध किया है. बांग्लादेश क्रिकेटर्स वेलफेयर एसोसिएशन (सीडब्ल्यूएबी) ने भी नजमुल की टिप्पणी पर रोष व्यक्त किया. सीडब्ल्यूएबी ने कहा, बीसीबी निदेशक नजमुल इस्लाम की टिप्पणी से हम आहत और बेहद आक्रोशित हैं. उन्होंने कहा, किसी भी बांग्लादेशी क्रिकेटर के बारे में इस तरह की टिप्पणी अस्वीकार्य है और पूरे क्रिकेट समुदाय का अपमान है.
WPL 2026 के पहले मुकाबले में RCB की जीत
WPL 2026, MI vs RCB : महिला प्रीमियर लीग (WPL 2026) के चौथे सीजन का आगाज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने शानदार जीत के साथ किया. शुक्रवार को नवी मुंबई के डॉ. डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी में खेले गए पहले मुकाबले में आरसीबी ने दो बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस को तीन विकेट से शिकस्त दी. आरसीबी की इस जीत की हीरो ऑलराउंडर नादिन डी क्लार्क रहीं, जिन्होंने नाबाद 63 रनों की बेहतरीन पारी खेली. पढ़ें पूरी खबर : WPL 2026, MI vs RCB : सीजन के पहले मुकाबले में आरसीबी ने मुंबई को 3 विकेट से हराया, नादिन डी क्लार्क ने खेली 63 रनों की शानदार पारी
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


