Sports News Update : IND vs NZ 2nd T20I : भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला नवा रायपुर स्थित वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. इस रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी. सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन की तूफानी बल्लेबाजी के दम पर भारत ने सबसे तेज 209 रन चेज कर लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया. पढ़ें पूरी खबर : रायपुर में भारत की शानदार जीत

अल्काराज ने खेला अपना 100वां ग्रैंड स्लैम, मौटेट को हराकर की चौथे राउंड में एंट्री
दुनिया के नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी कार्लोस अल्काराज ने ऑस्ट्रेलियन ओपन के चौथे राउंड में जगह बना ली है. अपने 100वें ग्रैंड स्लैम मुकाबले में अल्काराज ने फ्रांस के कोरेंटिन मौटेट को सीधे सेटों में 6-2, 6-4, 6-1 से हराकर चौथे दौर में जगह बनाई. दूसरे सेट में 3-0 की बढ़त के बाद अल्काराज ने लगातार चार गेम गंवा दिए, लेकिन उन्होंने शानदार वापसी करते हुए 4-4 पर अहम ब्रेक हासिल किया और दो सेट की बढ़त बना ली. तीसरे सेट में उन्होंने पूरी तरह दबदबा बनाते हुए डबल ब्रेक लिया और दो घंटे पांच मिनट में मैच समाप्त कर दिया. अल्काराज अब रविवार को दुनिया के 19वें नंबर के खिलाड़ी टॉमी पॉल से भिड़ेंगे.
छठे दौर में डी. गुकेश का अब्दुसत्तोरोव से मुकाबला
पिछले मुकाबले में जीत से आत्मविश्वास हासिल करने वाले भारत के युवा विश्व चैंपियन डी. गुकेश टाटा स्टील मास्टर्स शतरंज टूर्नामेंट के छठे दौर में उज्बेकिस्तान के अनुभवी और संयुक्त रूप से शीर्ष पर चल रहे नोदिरबेक अब्दुसत्तोरोव से भिड़ेंगे. गुकेश ने पांचवें दौर में काले मोहरों से चेक गणराज्य के थाई दाई वान गुयेन को हराया था. उन्हें लगातार दूसरे मुकाबले में काले मोहरों से खेलना होगा. मौजूदा फॉर्म को देखते हुए मोहरों का रंग उनके प्रदर्शन पर असर डालता नहीं दिख रहा है. गुकेश टूर्नामेंट की शुरुआत में कुछ मौकों पर अच्छी स्थिति का पूरा फायदा नहीं उठा सके. शुरुआती दौर में जावोखिर सिंदारोव के खिलाफ बेहतर स्थिति होने के बावजूद जीत दर्ज करने में नाकाम रहे गुकेश ने इसके बाद जॉर्डन वैन फॉरेस्ट के खिलाफ पिछड़ने के बाद अच्छी वापसी की. चार ड्रॉ और एक जीत के साथ तीन अंक लेकर गुकेश फिलहाल संयुक्त चौथे स्थान पर हैं. वह शीर्ष पर चल रहे अब्दुसत्तोरोव, सिंदारोव और अमेरिका के हंस नीमन से केवल आधा अंक पीछे हैं.
टाटा स्टील मास्टर्स का 88वां सत्र
टाटा स्टील मास्टर्स का यह 88वां सत्र है. इसमें 14 खिलाड़ियों के बीच 13 दौर की राउंड-रोबिन प्रणाली में होने वाला यह टूर्नामेंट शतरंज की दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित आयोजनों में गिना जाता है. भारत के दिग्गज खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद इसे पांच बार जीत चुके हैं.
इंडोनेशिया मास्टर्स में भारतीय चुनौती खत्म
पीवी सिंधू और लक्ष्य सेन इंडोनेशिया मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में शुक्रवार को सीधे गेमों में हार गए. इनकी हार से इस टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती समाप्त हो गई है. दो बार की ओलंपिक पदक विजेता सिंधू को शीर्ष वरीय चार खिलाड़ी चेन यू फेई के हाथों 13-21, 17-21 से 42 मिनट में हार का सामना करना पड़ा. दूसरे गेम में संदिग्ध अंक को लेकर सिंधू की चेयर अंपायर से बहस हो गई, जिससे उन्हें रेड कार्ड दिखाया गया. लक्ष्य को थाईलैंड के पानिचाफोन टीरारत्सकुल से 46 मिनट तक चले करीबी मैच में 18-21, 20-22 से हार मिली. दोनों खिलाड़ी दूसरी बार आमने सामने थे. 2024 में लक्ष्य ने पानिचाफोन को हराया था.
अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारत-न्यूजीलैंड की होगी भिड़ंत
भारतीय टीम अंडर-19 वर्ल्ड कप में शनिवार को अपना अंतिम ग्रुप स्टेज मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगी. यह मुकाबला बुलवायों के मैदान पर दोपहर एक बजे से शुरू होगा. दर्शक जियो-स्टार नेटवर्क पर इसका लाइव प्रसारण देख सकेंगे. दोनों टीमें फिलहाल टूर्नामेंट में अजेय हैं. भारतीय टीम अपने दोनों मुकाबले जीतकर अगले दौर में पहुंच चुकी है, जबकि कीवी टीम के दोनों मैच बारिश के कारण रद्द रहे हैं. ऐसे में मेगा इवेंट में बने रहने के लिए न्यूजीलैंड को हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी. हालांकि, इसके लिए कीवी टीम को इतिहास रचना होगा क्योंकि वह अब तक यूथ वर्ल्ड कप में कभी भी भारत को नहीं हरा सकी है. दूसरी ओर, टीम इंडिया की नजर न्यूजीलैंड को यूथ वर्ल्ड कप में लगातार नौवीं बार हराकर टूर्नामेंट में जीत की हैट्रिक पर होगी.
स्कॉटलैंड को शामिल करने की घोषणा करेगा आईसीसी
आईसीसी की विवाद सुलझाने वाली कमेटी (डीआरसी) बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की उस अपील पर सुनवाई नहीं करेगी, जिसमें भारत में टी20 वर्ल्ड कप खेलने के आईसीसी के फैसले को पलटने की मांग की गई है. नियमों के मुताबिक, डीआरसी को आईसीसी बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स के फैसलों के खिलाफ अपील सुनने का अधिकार नहीं है. बांग्लादेश बोर्ड ने विकल्प के तौर पर डीआरसी का रुख किया था. लेकिन यह अपील कमेटी के दायरे से बाहर मानी जा रही है. आईसीसी पहले ही 14-2 के बहुमत से बांग्लादेश के मैच भारत में कराने का फैसला ले चुका है. आईसीसी ने स्कॉटलैंड को स्टैंड-बाय पर रखा है और शनिवार तक बांग्लादेश के रिप्लेसमेंट पर औपचारिक फैसला लिया जा सकता है. सूत्रों के मुताबिक, बांग्लादेश बोर्ड के रवैये से आईसीसी नाराज है.
सरफराज ने 103 की स्ट्राइक रेट से जड़ा 5वां दोहरा शतक
मुंबई के स्टार बल्लेबाज सरफराज खान ने हैदराबाद के खिलाफ अपने करियर का पांचवां दोहरा शतक जड़ा. उन्होंने 219 गेंदों पर 19 चौकों और 9 छक्कों की मदद से 227 रन की विस्फोटक पारी खेली. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 103.65 रहा. सरफराज की इस मैराथन पारी के दम पर मुंबई ने पहली पारी में 565 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. स्टंप्स तक हैदराबाद ने 138/2 का स्कोर किया.
स्कॉटलैंड को शामिल करने की घोषणा करेगा आईसीसी
प्लेट ग्रुप के फाइनल में मणिपुर के खिलाफ बिहार दूसरे दिन 328/7 से आगे खेलने उतरा और पहली पारी 522 रन के बड़े स्कोर पर समाप्त की. पहले दिन टीम महज 79 रन पर 5 विकेट गंवा चुकी थी. कप्तान साकिबुल गनी (108) और बिपिन सौरभ (143) ने शतकीय पारियां खेलीं. 10वें नंबर के बल्लेबाज सूरज कश्यप (83*) ने भी अर्धशतक जड़ा. स्टंप्स तक मणिपुर की टीम ने 129 रन पर 3 विकेट गंवा दिए थे.
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


