नई दिल्ली। क्या भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली अंडा खाने वाले शाकाहारी हैं. इसका जवाब उन्होंने खुद एक फैंस को दिया था. अब वह इस बयान को लेकर फैंस के निशाने में आ गए हैं. फैंस ट्विटर पर कई तरह के कमेंट कर रहे हैं. दरअसल कोहली ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर सवाल-जवाब का सेशन रखा था, जिसमें एक फैन ने उनसे उनकी डाइट के बारे में सवाल किया था.

कोहली ने इसके जवाब में कहा कि, ‘ढेर सारी सब्जियां, कुछ अंडे, 2 कप कॉफी, दाल, क्विनोआ, ढेर सारा पालक, डोसा, लेकिन सब सीमित मात्रा में.’ कोहली के जवाब पर फैन्स ने ट्विटर पर जमकर उनपर निशाना साधा है.

कई लोगों ने कहा कि विराट कोहली तो अंडा खाने वाले शाकाहारी हैं. कई ने सवाल उठाए कि अगर भारतीय कप्तान अंडा खाते हैं तो खुद को शाकाहारी क्यों बताते हैं.

एक यूजर ने लिखा कि कि वेगन कोहली ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि अंडे नॉन-वेज के तहत नहीं आते हैं, आपको और अधिक शक्ति मिले.

 कोहली ने दिया था ये बयान

कोहली ने कई बार बताया है कि वो बड़े फूडी हैं. लेकिन खुद को फिट रखने के लिए उन्होंने अपने खाने की आदतों को बदल दिया. साल 2019 में कहा था कि वो पूरी तरह से शाकाहारी हो गए हैं. साल 2018 से ही उन्होंने मीट, दूध और अंडा को पूरी तरह से छोड़ दिया है. उन्होंने कहा था कि नॉनवेज छोड़कर वेगन डाइट खाने का फैसला किया है.

बता दें कि वेगन डाइट में सिर्फ उन खाद्य पदार्थों को शामिल किया जाता है, जो पूरी तरह से नैचुरल हो और जो उत्पाद जानवरों से जुड़े हुए न हों.

read more- Chhattisgarh Ranked Second by Central Department of Health and Family Welfare for the FY 2021-22