स्पोर्ट्स डेस्क– भारत और इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट मैच की सीरीज चल रही है, जहां सीरीज में तीन मुकाबले खत्म हो चुके हैं, और एक मैच बाकी है जिसमें टीम इंडिया अभी 2-1 से आगे है, सीरीज के चौथे टेस्ट मैच में सबकी नजर विराट कोहली पर भी रहने वाली है, क्या विराट कोहली सीरीज के इस आखिरी टेस्ट मैच में शतक लगा पाते हैं या नहीं।
मौजूदा सीरीज में विराट कोहली
मौजूदा सीरीज में विराट कोहली की बल्लेबाजी की बात करें तो सीरीज के पहले टेस्ट मैच में विराट कोहली ने पहली पारी में 11 रन बनाए थे लेकिन दूसरी पारी में 72 रन की पारी खेली थी , इसके बाद सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में खाता भी नहीं खोल सके थे लेकिन दूसरी पारी में 62 रन बनाए थे और फिर सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में पहली पारी में ही बल्लेबाजी करने का मौका मिला था, जहां 27 रन बनाकर आउट हो गए थे।
पिछली 11 पारियों से अबतक एक भी शतक नहीं
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली साल 2019 में आखिरी बार नवंबर महीने में कोलकाता के ईडन गार्डन्स में बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए डे-नाइट टेस्ट मैच में शतक लगाया था, लेकिन उसके बाद विराट कोहली 11 पारियों में अबतक एक भी शतक नहीं लगा सके हैं।
एक शतक से बना सकते हैं बड़ा रिकॉर्ड
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली अगर एक और शतक जड़ देते हैं तो वो किसी की कप्तान की ओर से सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर सकते हैं, अभी ये कारनामा करने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग के नाम है, कप्तान रहते हुए विराट कोहली के नाम अभी 41 शतक हैं, कोहली अगर एक और शतक लगाते हैं तो ये उनका 42वां शतक होगा, टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली ने अबतक 27 शतक जड़े हैं। तो वहीं वनडे क्रिकेट में 43 शतक लगाए हैं।