स्पोर्ट्स डेस्क- आईपीएल के नए सीजन के लिए मिनी ऑक्शन हो चुका है जिसमें कई खिलाड़ियों पर जहां करोड़ों की बोली लगी तो वहीं कुछ ऐसे खिलाड़ी रहे जिन पर बोली ही नहीं लगी, क्रिस मॉरिस ने जहां आईपीएल में इतिहास रच दिया और सबसे बड़ी बोली लगने वाले खिलाड़ी बन गए तो वहीं एरॉन फिंच जैसे ऑस्ट्रेलिया के लमिटेड ओवर टीम के कप्तान एरॉन फिंच जैसे खिलाड़ी भी रहे जिन पर किसी भी फ्रेंचाईजी टीम ने बोली ही नहीं लगाई मतलब एरॉन फिंच अनसोल्ड रहे।
फिंच ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी-20 इंटरनेशनल मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि फिर से खेलना अच्छा होता ये शानदार टूर्नामेंट है, लेकिन ईमानदारी से कहूं तो मेरा नहीं चुना जाना हैरान करने वाला नहीं था।
फिंच ने आगे कहा मैं क्रिकेट खेलना पसंद करता, लेकिन घर में कुछ समय बिताना बुरी बात नहीं है, विशेषकर अगस्त से हमारा व्यस्त कार्यक्रम है, जब हम ब्रिटेन के लिये रवाना होंगे, कुछ समय आइसोलेशन पर रहेंगे और बायो बबल में काफी समय बिताएंगे।
फिंच ने आगे आगे कहा कि मुझे लगता है कि घर में रहकर खुद को फिर से तैयार करना अच्छा हो सकता है, मैं जानता हूं कि मेरी पत्नी निश्चित तौर पर इसको लेकर उत्साहित होगी।
गौरतलब है कि यूएई में खेले गए आईपीएल 2020 में एरॉन फिंच ने रॉयल चैलेंजर्स बंग्लुरू की ओर से खेलते हुए सिर्फ 22.3 की औसत से 268 रन बनाए थे, वो केवल एक बार ही 50 रन से ज्यादा का स्कोर बना पाए थे।
यही नहीं बिग बैश लीग में भी वो प्रभाव नहीं छोड़ पाए थे, उन्होंने मेलबर्न रेनिगेड्स की ओर से 13 पारियों में 13.76 की औसत से सिर्फ 179 रन बनाए थे।