स्पोर्ट्स डेस्क- भारत और इंग्लैंड के बीच जब टी-20 सीरीज खेली गई, तो सीरीज के हर मैच में ये उत्सुकता रहती थी कि टीम इंडिया के लिए पारी की शुरुआत करने कौन उतरेगा. क्योंकि टीम इंडिया ने टी-20 सीरीज के दौरान कई प्रयोग किए, फिर चाहे वो टीम की प्लेइंग इलेवन में हो या फिर बल्लेबाजी ऑर्डर में. टी-20 सीरीज के दौरान कभी ईशान किशन पारी की शुरुआत करने उतरे, तो कभी रोहित शर्मा तो कभी लोकेश राहुल, तो सीरीज के आखिरी मुकाबले में तो रोहित के साथ विराट कोहली पारी की शुरुआत करने मैदान पर उतर गए. इस जोड़ी ने शानदार स्टार्ट देने में सफलता भी हासिल की.

लेकिन अब जब तीन मैच की वनडे सीरीज का आगाज होना है, तो उससे पहले हर किसी के मन में बस एक ही उत्सुकता है कि टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में वो कौन से दो खिलाड़ी होंगे जो टीम के लिए पारी की शुरुआत करेंगे. रोहित शर्मा का जोड़ीदार आखिर वो कौन सा बल्लेबाज है जो पारी की शुरुआत करने उतरेगा, क्योंकि टीम इंडिया में इन दिनों एक से बढकर एक क्रिकेटर्स की भरमार है जिससे प्लेइंग इलेवन बनाने में भी तगड़ा कम्पटीशन हो गया है. इतना ही नहीं टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन तैयार करने वालों के लिए भी इतना आसान नहीं होता होगा.

वनडे सीरीज से एक दिन पहले ही टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने टीम इंडिया की सलामी जोड़ी को लेकर खुलासा कर दिया है, वो नाम भी बता दिया है कि वनडे सीरीज में टीम इंडिया की सलामी जोड़ी कौन सी होगी.

इसे भी पढ़ें- रोड सेफ्टी: इंडिया लीजेंड्स का वर्ल्ड सीरीज पर कब्जा, श्रीलंका को 14 रन से दी मात

मैच से एक दिन पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने बताया है कि वनडे इंटरनेशनल सीरीज में रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करने के लिए शिखर धवन ही उतरेंगे. विराट कोहली ने कहा है कि ऑन द फील्ड क्या कॉम्बिनेशन होगा. इसमें सिलेक्टर्स का कोई रोल नहीं होता है. ठीक वैसे ही जैसे टीम सिलेक्शन में टीम मैनेजमेंट का कोई रोल नहीं होता है. एक और बात जैसा कि रोहित शर्मा ने कहा था कि यह एक स्ट्रैटजिक कदम था, लेकिन हमने साथ में बल्लेबाजी का मजा लिया था.

इसे भी पढ़ें- इंडिया लीजेंड्स ने खिताब पर किया कब्जा, सीएम भूपेश ने सचिन को प्रदान की ट्राफी

गौरतलब है कि टी20 सीरीज के आखिरी मैच में रोहित और विराट ने पारी का आगाज किया था और यह फैसला टीम के लिए काफी अच्छा साबित हुआ था. दोनों ने पहले विकेट के लिए 94 रनों की साझेदारी निभाई थी.