स्पोर्ट्स डेस्क- टीम इंडिया में इन दिनों अजब गजब कशमकश चल रही है क्योंकि भारतीय टीम में इन दिनों तीन सलामी बल्लेबाज हैं और तीनों ही अपने प्रचंड फॉर्म में चल रहे हैं, रोहित शर्मा, शिखर धवन और लोकेश राहुल तीनों ही बल्लेबाज पारी की शुरुआत करने में माहिर हैं और अपने शानदार फॉर्म में चल रहे हैं।
ऐसे में ये हर कोई जानना चाहता है कि आखिर जब मुकाबला होगा तो पारी की शुरुआत करने के लिए किसे चुना जाएगा।
क्या तीनों को प्लेइंग इलेवन में जगह मिलेगी या फिर किसी एक को बाहर बैठना पड़ेगा, और अगर इन तीन खिलाड़ियों में किसी को बाहर किया जाता है तो किसे प्लेइंग इलेवन से बाहर रखने का फैसला करेगी टीम मैनेजमेंट क्योंकि ये फैसला उसके लिए भी आसान नहीं होगा।
14 जनवरी से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैच की वनडे सीरीज शुरू हो रही है जहां सीरीज के पहले ही मुकाबले से पहले कप्तान कोहली ने रोहित शर्मा, शिखर धवन और लोकेश राहुल को बड़ा बयान दिया है।
कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि फॉर्म में चल रहा खिलाड़ी हमेशा टीम के लिए अच्छा होता है, बेशक आप चाहते हैं कि बेस्ट खिलाड़ी अवलेबल रहें और इसके बाद चुनते हैं कि टीम के लिए क्या संयोजन होना चाहिए ऐसी संभावना हो सकती है की तीनों ही खिलाड़ी प्लेइंग इलेवन में रहें।
जब पूंछा गया कि क्या वो अपनी बल्लेबाजी क्रम में बदलाव कर सकते हैं इस पर उन्होंने कहा कि इसकी संभावना है, और ऐसा करने में खुशी भी होगी, मैंने किसी भी क्रम को अपने लिए तय नहीं किया है। मैं कहां बल्लेबाजी करूं इसे लेकर मैं असुरक्षित नहीं हूं।