स्पोर्ट्स डेस्क- विराट कोहली की बल्लेबाजी उनका फिटनेस और उनके कप्तानी की चर्चा इन दिनों जहां देखिए वहां हो रहा है, विराट कोहली आईसीसी की रैंकिंग में ही नंबर वन नहीं हैं बल्कि सुर्खियां बटोरने में भी नंबर वन हैं और ये हो सका है कि उनके दमदार खेल और इस खेल को निखारने के लिए उनकी कड़ी मेहनत की वजह से।

वेस्टइंडीज के पूर्व महान बल्लेबाज ब्रायन लारा ने विराट कोहली की तुलना क्रिस्टियानो रोनाल्डो से कर दी है। कोहली की तुलना क्रिस्टियानो रोनाल्डो से करते हुए ब्रायन लारा ने कहा है, कोहली अपने खेल के प्रति समर्पण के मामले में स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो की तरह हैं जबकि लोकेश राहुल भी प्रतिभा के मामले में भारतीय कप्तान विराट कोहली के बराबर ही हैं  लेकिन बल्लेबाजी को अविश्वनीय स्तर तक ले जाने के उनकी प्रतिभा के निखारने को लेकर लारा कोहली के बड़े फैन हैं।

लारा कहते हैं कि मुझे नहीं लगता कि विराट कोहली लोकेश राहुल या रोहित शर्मा से ज्यादा प्रतिभाशाली हैं लेकिन खुद को तैयार करने के लिए उनका जो समर्पण है उन्हें सबसे अलग करता है। लारा कहते हैं विराट कोहली क्रिकेट के क्रिस्टियानो रोनाल्डो हैं, कोहली का फिटनेस लेवल उनकी मानसिक दृढ़ता अविश्वसनीय है। विराट कोहली किसी भी युग की सर्वश्रेष्ठ टीम में जगह बनाएंगे। चाहे वो क्लाइव लायड की 70 की दशक की अपराजेय टीम हो या फिर सर डॉन ब्रैडमैन की 1948 की विश्व विजेता टीम, कोहली की बल्लेबाजी का कौशल अविश्वनीय है, उसे किसी भी दौर की टीम से बाहर नहीं रखा जा सकता है। खेल के सभी फॉर्मेट में जिसका औसत 50 हो वो अविश्वनीय ही होगा।

गौरतलब है कि विराट कोहली वर्ल्ड क्रिकेट के स्टार खिलाड़ियों में से एक हैं, जिनकी बल्लेबाजी, फिटनेस लेवल को लोग हासिल करना चाहते हैं, और जमकर तारीफ भी करते हैं, विराट कोहली ने इस आधुनिक टीम इंडिया में अपनी मेहनत के दम पर अब  नए मापदंड तय कर दिए हैं।