लेकिन अब साउथ अफ्रीकी टीम के सपोर्ट स्टाप में एक बड़ा बदलाव हुआ है, टीम के हेड कोच की जिम्मेदारी साउथ अफ्रीका के पूर्व स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज मार्क बाउचर को सौंपी गई है। और मार्क बाउचर ने हेड कोच की जिम्मेदारी मिलते ही एबी डिविलियर्स को लेकर बड़ी बात कही है। मार्क बाउचर ने कहा है कि वो आगामी टी-20 वर्ल्ड कप को देखते हुए एबी डिविलियर्स सहित कुछ खिलाड़ियों को संन्यास से वापसी के लिए कह सकते हैं।
बाउचर ने कहा है कि जब आप वर्ल्ड कप में जाते हैं तो आप चाहते हैं कि आपके बेस्ट खिलाड़ी टीम में खेलें, मैं मानता हूं कि डिविलियर्स हमारे सबसे अच्छे खिलाड़ियों में से एक रहे हैं और ऐसे में उनके वापसी के लिए कहा जा सकता है। बाउचर ने आगे कहा कि वो अभी अभी इस काम में लगे हुए हैं, और हो सकता है कि आने वाले समय में उनसे वापसी के लिए अनुरोध किया जाए। इसके अलावा कुछ और खिला़ड़ियों से भी टीम में वापसी के लिए कहा जा सकता है।
बाउचर आगे कहते हैं हर कोई चाहता है कि उनकी टीम से आपके सबसे अच्छे खिलाड़ी वर्ल्ड कप में खेलें, अगर आपको इसके लिए कुछ मुद्दों को सुलझाना भी पड़ता है और अगर ये देश के लिए अच्छा है तो फिर ऐसा करने में कोई हर्ज नहीं है। बाउचर ने ये भी कहा है कि वो चाहेंगे कि वे खिलाड़ी भी साउथ अफ्रीका का रुख करें जो बीते कुछ समय में कोलपाक के तहत काउंटी क्रिकेट खेलने चले गए हैं।
गौरतलब है कि अभी हाल ही में मार्क बाउचर को साउथ अफ्रीका का हेड कोच बनाया गया है। और एबी डिविलियर्स ने साल 2018 में साउथ अफ्रीकी टीम से संन्यास का ऐलान किया था। अब देखना ये है कि मार्क बाउचर के हेड कोच बनने के बाद साउथ अफ्रीकी टीम में क्या क्या बदलाव होते हैं।