SPORTS NEWS: भारतीय टीम हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की अगुवाई में वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज (T20I Series) की शुरुआत तीन अगस्त से करेगी. इससे पहले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के नेतृत्व में टीम इंडिया वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी.
अगले महीने होने वाली टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने अपनी टीम घोषित कर दी है. इस टीम में स्टार बल्लेबाज रोहित और विराट कोहली (Virat Kohli) को जगह नहीं दी गई है. दोनों खिलाड़ियों के टी20 करियर को लेकर भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने बयान दिया है.
गांगुली ने कहा कि मेरी राय में कोहली और रोहित दोनों के पास अभी भी टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में जगह है. उन्होंने कहा कि मुझे समझ नहीं आता कि रोहित और कोहली को टी20 टीम में क्यों नहीं लिया जा रहा है.
दादा के इस बयान से साफ है कि वह कोहली और रोहित को टी20 क्रिकेट खेलते हुए देखना चाहते हैं. गौरतलब है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में कोहली और रोहित को शामिल नहीं किया गया.
इसके बाद ऐसा माना जा रहा है कि इन दोनों बल्लेबाजों का टी20 करियर खत्म हो गया है. आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब दोनों खिलाड़ियों को टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में जगह नहीं मिली है. ऐसा लगातार चौथी बार हुआ है.
बता दें कि, कोहली को क्रिकेट के सभी प्रारूप में बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है. दाएं हाथ का यह बल्लेबाज मैदान पर बड़े-बड़े शॉट भी आसानी से जड़ देता है. इस वर्ष मई में समाप्त हुए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) में उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाज की थी.
वह इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में शीर्ष-5 में शामिल थे. ज्ञात हो कि भारतीय टीम वेस्टइंडीज दौरे पर पहला टी20 मैच तीन अगस्त को त्रिनिदाद, दूसरा और तीसरा मैच गुयाना में क्रमश: छह और आठ अगस्त को जबकि आखिरी दो मैच फ्लोरिडा में क्रमश: 12 और 13 अगस्त को खेला जाएगा.
भारत टीम : ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (कप्तान), अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, अवेश खान, मुकेश कुमार.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक