नई दिल्ली। टोक्यो ओलंपिक में एक महीने से कम समय बचा है. इसी बीच भारतीय पहलवान बजरंग पुनिया के चोटिल होने की खबर सामने आई है. वे शुक्रवार को रूस में एक स्थानीय टूर्नामेंट के दौरान चोटिल हो गए. उनके दायें घुटने में चोट लगी है. हरियाणा के बजरंग टोक्यो ओलंपिक में पदक की सबसे बड़ी उम्मीद है. उनके कोच शाखो बेंटिनिडिस ने आश्वासन दिया है कि चिंता की कोई बात नहीं है.

सेमीफाइनल में लगी चोट

बजरंग पुनिया को अली अलीव टूर्नामेंट के दौरान ए कुदेव के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में चोट लगी. इसके तुरंत बाद रेफरी ने मैच रोक फिजियो को बुलाया.

गंभीर चोट नहीं

बजरंग को खड़े होने में दिक्कत हो रही थी और मुकाबले के दौरान उन्हें लंगड़ाते हुए देखा गया. शाखो ने कहा कि वह ठीक है और सामान्य है. उन्हें दर्द निवारक टीका लगाया गया है. उनकी चोट गंभीर नहीं है और वह ओलंपिक से पहले ठीक हो जाएंगे.

गोल्ड की उम्मीद

बता दें कि बजरंग पूनिया मूल रूप से हरियाणा के झज्जर के गांव खुडन रहने वाले हैं. पूनिया लंबे समय से सोनीपत में परिवार के साथ रहते हैं. बजंरग ने पिछले दिनों अंतरराष्ट्रीय पहलवान संगीता फोगाट से शादी की थी. टोक्यो ओलंपिक के लिए बजंरग पहले ही क्वालिफाई कर चुके हैं. देश को बजंरग से ओलंपिक में गोल्ड मेडल की उम्मीद है. ओलंपिक पदक विजेता योगेश्वर दत्त के अखाड़े में पहलवानी करते थे, लेकिन बाद में वहां से अलग हो गए. बजरंग की कुश्ती की शैली योगेश्वर दत्त से मिलती-जुलती है.

Read more –  UP Police Serves a Notice to Twitter India Head for’provoking communal unrest’