नई दिल्ली। आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के पांचवे दिन दूसरी पारी में भारत ने दो विकेट पर 64 रन बना लिए हैं. इससे पहले भारतीय गेंदबाजों ने न्यूजीलैंड की पूरी टीम को 249 रन पर समेट दिया. अब मंगलवार को रिजर्व डे के दिन मैच खेला जाएगा. आईसीसी ने पहले से ही पांच दिनों के अंदर बर्बाद समय की भरपाई नहीं हो पाने पर डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए 23 जून को रिजर्व डे के तौर रखा था. भारत के पास 32 रन की लीड है.
इससे पहले WTC फाइनल में न्यूजीलैंड की पहली पारी 249 रनों पर सिमट गई. भारत की ओर से तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने चार विकेट लिए, जबकि न्यूजीलैंड की ओर से डेवोन कॉनवे ने सबसे ज्यादा 54 रनों की पारी खेली. कॉनवे के अलावा कीवी टीम के कप्तान केन विलियमसन ने 49 रन बनाए. न्यूजीलैंड को पहली पारी के आधार पर 32 रनों की बढ़त मिल गई है.
भारत ने पहली पारी में 217 रन बनाए थे. भारत की तरफ से अजिंक्य रहाणे ने 49 और कप्तान विराट कोहली ने 44 रन बनाए. बारिश ने इस मैच को अब तक काफी प्रभावित किया है. पहले और चौथे दिन एक गेंद भी नहीं फेंकी जा सकी. दूसरे और तीसरे दिन भी पूरे ओवर नहीं डाले सके. बुधवार को देखना होगा कि क्या WTC के रिजर्व डे पर नया चैंपियन मिलेगा या फिर ड्रॉ होने की स्थिति में दोनों को संयुक्त विजेता घोषित किया जाएगा.
बता दें कि दो साल पहले रिजर्व डे पर भारत को कीवी टीम मात दे चुकी है. वनडे वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल में भी भारत और न्यूजीलैंड के मैच में बारिश ने खलल डाला था. इसी वजह से सेमीफाइनल मैच दो दिन में पूरा हुआ. 9 जुलाई को खेले गए मैच में न्यूजीलैंड ने 46.1 ओवर में 5 विकेट खोकर 211 रन बनाए थे कि बारिश शुरू हो गई. इसके बाद मैच को रोकना पड़ा. मैनचेस्टर में रिजर्व डे में दोनों टीमों के बीच बाकी मैच खेला गया.
न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 239 रन बनाए जिसके बाद भारतीय टीम 221 रन पर ऑलआउट हो गई. भारत को इस मैच में 18 रन से हार मिली और भारत का तीसरी बार वनडे वर्ल्डकप जीतने का सपना टूट गया. भारत ने 240 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 31 ओवर में 92 रन देकर 6 विकेट गंवा दिए थे, इसके बाद रवींद्र जडेजा और एमएस धोनी के रूप में वापसी की, इन दोनों के बीच 116 रनों की साझेदारी हुई थी.
read more- Chhattisgarh Ranked Second by Central Department of Health and Family Welfare for the FY 2021-22
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक