नई दिल्ली। पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर संजय मांजरेकर ने एक बार फिर आलराउंडर रविंद्र जडेजा को लेकर बड़ी बात कही है. अब उनके इस बयान से विवाद हो सकता है. दरअसल, संजय मांजरेकर ने कहा कि ‘आप टीम में स्पेशलिस्ट खिलाड़ी चुनते हैं, अगर आपको लगता है कि पिच सूखी है या टर्न ले रही है, तो आप जडेजा को लेफ्ट आर्म स्पिनर के तौर पर टीम में शामिल करते हो, इसका मतलब बनता है, लेकिन उन्हें बल्लेबाज के तौर पर टीम में चुना गया, मुझे लगता है टीम को इससे सबसे ज्यादा नुकसान हुआ.’
संजय मांजरेकर ईएसपीएन क्रिकइंफो से बोले कि ‘भारत ने एक खिलाड़ी को उसकी बल्लेबाजी के लिए चुना और वह रविंद्र जडेजा थे. उनको टीम में चुनने का कारण उनकी लेफ्ट आर्म स्पिन नहीं थी. उनको उनकी बल्लेबाजी के लिए चुना गया और मैं हमेशा से इसके खिलाफ रहा हूं.’
2019 वर्ल्ड कप में भी दिया था बयान
टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने 2019 वर्ल्ड कप के दौरान जडेजा को Bits and pieces (टुकोड़ों में खेलने वाला) क्रिकेटर कहा था. इस विवादित बयान से काफी हंगामा मच गया था. जिसका जवाब ऑलराउंडर ने ट्विटर के जरिए दिया था.
चैट हुई थी वायरल
इसके अलावा संजय मांजरेकर की एक ट्विटर यूजर के साथ चैट वायरल हुई थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि जडेजा को अंग्रेजी नहीं आती है. अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए टीम इंडिया में रविंद्र जडेजा के सिलेक्शन पर सवाल खड़े किए हैं.
जडेजा का नहीं चला जादू
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में जडेजा ने पहली पारी में 15 रन बनाए और 7.2 ओवर गेंदबाजी की. इस दौरान जडेजा ने टिम साउदी को आउट किया. दूसरी पारी में जडेजा 16 रन बनाकर आउट हो गए. एक भी विकेट नहीं ले पाया.
Read more – India: 54,069 New Cases; 2,98,29,516 Infected Since the Outbreak
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक