नई दिल्ली। इंग्लैंड के साउथैम्पटन में भारत और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC FINAL) का फाइनल मैच खेला जा रहा है. चौथे दिन मैच शुरू होने से पहले झमाझम बारिश ने मजा किरकिरा कर दिया है. तीन दिन में कुल 141.1 ओवर का ही खेल हो सका है. न्यूजीलैंड टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का निमंत्रण दिया. भारतीय सलामी बल्लेबाजों ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई, लेकिन जब टीम बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर पाया. एक-एक कर लगातार विकेट गिरता चला गया. पूरी टीम इंडिया 217 रन पर सिमट गई. जिसमें काइल जेमिसन ने सबसे ज्यादा पांच विकेट झटके. भारत की ओर से पहली पारी में अजिंक्य रहाणे ने 49 और विराट कोहली ने 44 रनों की पारी खेली.

जवाब में उतरी न्यूजीलैंड ने दो विकेट के नुकसान पर 101 रन बना लिए है. आर अश्विन और इशांत शर्मा ने एक-एक विकेट चटकाए हैं. डेवन कॉनवे 54 और टॉम लैथम 30 रन बनाकर आउट हुए। कप्तान केन विलियमसन 12 रन बनाकर खेल रहे हैं, जबकि रोस टेलर बिना खाता खोले क्रीज पर मौजूद हैं. न्यूजीलैंड अभी भी 116 रन पीछे है, जबकि उसके खाते में आठ विकेट बचे हैं.

दिनेश ने बताया मौसम का हाल

चौथे दिन का खेल शुरू होने से पहले टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने मौसम का ताजा हाल इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए शेयर किया है. दिनेश कार्तिक इस ऐतिहासिक मैच के लिए टीम इंडिया का हिस्सा तो नहीं हैं, लेकिन कमेंट्री पैनल में शामिल हैं. बारिश के चलते चौथे दिन का खेल शुरू नहीं हुआ है.

इंस्टाग्राम स्टोरी पर दिनेश कार्तिक ने जो फोटो शेयर की है, उसमें मैदान पर कवर्स पड़े हुए हैं और बारिश होती नजर आ रही है. मैच के लिए एक रिजर्व डे रखा गया है, लेकिन अभी तक एक से ज्यादा दिन का खेल बारिश और खराब रौशनी से प्रभावित हो चुका है.

read more- Chhattisgarh Ranked Second by Central Department of Health and Family Welfare for the FY 2021-22