नई दिल्ली। भारत और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले को लेकर पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग का जबरदस्त रिएक्शन आया है. वीरू ने ट्वीट कर आईसीसी (ICC)  को जमकर लताड़ लगाई है. उन्होंने कहा कि बैट्समैन को भी टाइमिंग नहीं मिली ढंग की और आईसीसी को भी.

वीरेंद्र सहवाग के अलावा भारत के पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने भी आईसीसी (ICC) के एक दिन के रिजर्व-डे के फैसले पर अपनी नाखुश जताई. उन्होंने कहा, ‘यह फैन्स के लिए बेहद दुखद है. मुझे लगता है कि आईसीसी ने ने सही रूल नहीं बनाए. आखिर में आपको एक चैंपियन मिलना चाहिए.’

इंग्लैंड के साउथैम्पटन में खेले जा रहे फाइनल मैच के चौथे दिन बारिश ने खलल डाल दिया. इस दिन एक भी गेंद फेंका नहीं जा सका. टेस्ट का पहला दिन भी पूरी तरह से बारिश की भेंट चढ़ गया था. मौसम को देखते हुए कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों का मानना है कि यह मुकाबला अब ड्रॉ की तरफ बढ़ रहा है.

पहले दिन की बारिश के बाद दूसरे दिन भारत टॉस हार कर बल्लेबाजी करने उतरी, लेकिन बल्लेबाजों ने कमाल नहीं दिखा पाया. पूरी टीम 217 रन पर सिमट गई है. टेस्ट का तीसरा दिन पूरी तरह से न्यूजीलैंड के नाम रहा था. न्यूजीलैंड की तरफ से काइल जेमिसन ने घातक बॉलिंग करते हुए 5 विकेट झटके थे. दिन का खेल खत्म होने तक कीवी टीम ने महज 2 विकेट गंवाकर 101 रन बना लिए थे. टीम की तरफ से डेवोन कॉनवे ने शानदार अर्धशतक जमाया. भारत की तरफ से इशांत शर्मा और आर अश्विन ने एक-एक विकेट झटका.

read more- Chhattisgarh Ranked Second by Central Department of Health and Family Welfare for the FY 2021-22