स्पोर्ट्स डेस्क। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब गंवाने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी को लेकर काफी चर्चा हो रही है. WTC फाइनल में मिली हार पर कप्तान विराट कोहली को जमकर आलोचना झेलनी पड़ी थी. उनको कप्तानी से हटाने की भी मांग की गई थी. बड़ा सवाल यह है कि धोनी की तरह जब विराट के इंटरनेशनल करियर पर ब्रेक लगेगा तो भारतीय टीम की कमान किसको सौंपी जाएगी. इस पर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह ने भविष्य के कप्तान के नाम की भविष्यवाणी की है. खास यह है कि उन्होंने इस समय विराट कोहली (Virat Kohli) के विकल्प के रूप में सबसे चर्चित चेहरा रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का नाम नहीं लिया है.
कौन बन सकता है भविष्य का कप्तान ?
भारत को दो-दो वर्ल्ड कप जिताने में अहम भूमिका वाले युवराज सिंह ने विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को भविष्य की टीम इंडिया का कप्तान बताया है. यही नहीं, युवराज ने टाइम्स ऑफ इंडिया.कॉम से बातचीत में ऋषभ पंत को न सिर्फ ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट की तरह गेमचेंजर बल्कि स्मार्ट दिमाग वाला भी बताया. कोहली के बाद कौन टीम इंडिया का नेतृत्व कर सकता है?
युवराज ने सुझाया इस खिलाड़ी का नाम
इस सवाल के जवाब में युवराज सिंह ने कहा कि मौजूदा युवाओं में से, ऋषभ पंत भारतीय क्रिकेट के अगले ध्वजवाहक हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि केएल राहुल और श्रेयस अय्यर का नाम भी दिमाग में आता है, लेकिन तीनों में ऋषभ पंत इकलौता ऐसा नाम है जो हर फॉर्मेट के लिए परफेक्ट है. युवराज को लगता है कि ऐसा कोई कारण नहीं है कि वह भारत का अगला कप्तान न हो. उन्होंने कहा, ‘मैं भविष्य में ऋषभ को एक संभावित भारतीय कप्तान के रूप में भी देखता हूं. वह एक्टिव है, जिंदादिल है और हर किसी से बात करता है.
युवराज ने कहा कि मुझे लगता है कि उसके पास निश्चित रूप से एक स्मार्ट दिमाग है. जब वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में दिल्ली कैपिटल्स के लिए कप्तानी कर रहा था, तब मैंने उसे देखा था. उन्होंने अविश्वसनीय काम किया, इसलिए लोगों को उन्हें आने वाले वर्षों में भारतीय टीम के अगले कप्तान के रूप में देखना चाहिए.
ऋषभ पंत ने हाल ही में आईपीएल 2021 में दिल्ली कैपिटल्स की अगुआई की. उनकी अगुआई में टीम ने आठ मैच में 12 अंक हासिल किए और पॉइंट टेबल में टॉप पर पहुंची. उन्होंने दो अर्धशतकों के साथ 35.5 के औसत से 213 रन बनाए हैं. श्रेयस अय्यर का कंधा उतर जाने के कारण दिल्ली कैपिटल्स के मालिकों ने ऋषभ पंत को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी थी.
देखिए वीडियो-
read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material
दुनियाभर की कोरोना अपडेट देखने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक