नई दिल्ली। टोक्यो ओलंपिक के छठवें दिन बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने शानदार जीत दर्ज की है. लगातार जीत के साथ सिंधु ने ओलंपिक में पदक की उम्मीद बरकरार रखी है. उन्होंने हांगकांग की चीयूंग नगन यी को 2-0 से हरा दिया है. सिंधु ने पहला गेम 21-9 और दूसरा गेम 21-16 से जीता.
भारतीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु की ओलंपिक में यह दूसरी जीत है. वह नॉकआउट स्टेज में पहुंच गई हैं.
महिला हॉकी टीम हारी
भारतीय महिला हॉकी टीम का निराशाजनक प्रदर्शन जारी है. आज एक और हार का सामना करना पड़ा. ग्रेट ब्रिटेन ने उसे 4-1 से हरा दिया है. ब्रिटेन की टीम भारतीय टीम पर पूरे मैच में हावी रही. वहीं भारतीय टीम को गोल करने के कई मौके मिले, लेकिन नाकाम रहे. टीम पेनल्टी कॉर्नर को गोल में नहीं बदल पाई.
तीरंदाजी में तरुणदीप राय चूके
तीरंदाजी में तरुणदीप राय ने पुरुष अंतिम 32 वर्ग के मुकाबले में यूक्रेन के हनबिन ओलेस्की को 6-4 से हराया है. लेकिन वह राउंड ऑफ 32 के मुकाबले में हार गए हैं. उनका मैच इजरायल के इटे शैनी से था. शूटऑफ में तरुणदीप ने 9 के साथ की लेकिन इजरायल के शैनी ने 10 स्कोर करके पुरुष व्यक्तिगत का राउंड ऑफ 32 का यह मैच अपने नाम किया.
रोइंग ने भी किया निराश
रोइंग में भारत को मेडल जीतने का मौक था लेकिन वो चूक गई. अर्जुन लाल और अरविंद पुरुष डबल स्कल्स सेमीफाइनल ए/बी 2 में हार गए हैं. वे आखिरी स्थान पर रहे. इसमें 6 जोड़ी हिस्सा ले रही थीं, जिसमें से टॉप 3 में रहने वाली जोड़ी फाइनल में पहुंची है.
आज का शेड्यूल
बैडमिंटन
दोपहर 2:30 बजे: बी साई प्रणीत, पुरुष एकल ग्रुप चरण
तीरंदाजी (व्यक्तिगत स्पर्धा)
दोपहर 12:30 बजे: प्रवीण जाधव, पुरुष अंतिम 32 वर्ग
दोपहर 2:14 बजे: दीपिका कुमारी, महिला अंतिम 32 वर्ग
मुक्केबाजी
दोपहर 2:33 बजे: पूजा रानी, महिला 75 किग्रा वर्ग, अंतिम 16 वर्ग
देखिए वीडियो-
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक