IPL 2021: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का बड़ा फैसला, इंडिया में kangaroo players नहीं कर पाएंगे ये काम…

आईपीएल (IPL) के 14वें सीजन का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हाल ही में मिनी ऑक्शन भी खत्म हो चुका है और टीमों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं.
ऑस्ट्रेलिया के 19 क्रिकेटर आईपीएल 2021 में खेलेंगे, जिनमें स्टीव स्मिथ, मैक्सवेल, नाथन कूल्टर नाइल, रिचर्ड्सन, डेविड वॉर्नर और मिशेल मार्श शामिल हैं.
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इंडियन प्रीमियर लीग में खेलने वाले अपने खिलाड़ियों के लिए निर्देश जारी किए हैं. इसके तहत उसने आईपीएल 2021 में शामिल होने वाले अपने खिलाड़ियों को जुआ, फास्ट फूड, शराब और तंबाकू ब्रांड के लिए विज्ञापन नहीं करने को कहा है.
ये भी पढ़ेः (Video: जाने सनराइजर्स हैदराबाद की पूरी IPL टीम को…)
जाने कौन-कौन से खिलाड़े खेलेंगे आईपीएल 2021
ऑस्ट्रेलिया के 19 क्रिकेटर आईपीएल 2021 खेलेंगे. इनमें स्टीव स्मिथ, मैक्सवेल, नाथन कूल्टर नाइल, रिचर्डसन, डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, राइली मेरेडिथ, बेन कटिंग, मोइसेस हेनरिकेस, डैन क्रिस्टियन, जोश हेजलवुड, मार्कस स्टोइनिस, पैट कमिंस, क्रिस लिन, एडम जैंपा, डेनियल सैम्स, केन रिचर्डसन, जोश फिलिपी, एंड्रयू टाई शामिल हैं.