आईपीएल का खुमार क्रिकेट फैंस में अब शुरू होने लगा है. चंद दिनों पहले ही ऑक्शन की प्रक्रिया पूरी की गई. जहां खिलाड़ियों की जमकर बोली लगाई गई.

इस दौरान चेन्नई जहां टीमों ने करोड़ रुपये पानी की तरह बहाए, वहीं दूसरी ओर Sunrisers Hyderabad ने महज 3.80 करोड़ रुपये में अपनी टीम को अन्य बाकी टीमों से मजबूत कर लिया. (अर्जुन तेंदुलकर की ये खबर जरूर पढ़े)

पहले देखे ये वीडियो और जाने अन्य टीमों से कितनी मजबूत हैं ये टीम

https://youtu.be/W25HSakfzWk

ये है IPL 2021 के लिए सनराइजर्स हैदराबाद की टीम

केन विलियमसन, डेविड वॉर्नर, मनीष पांडे, विराट सिंह, प्रियम गर्ग, समद, भुवनेश्‍वर कुमार, खलील अहमद, संदीप शर्मा, सिद्धार्थ कौल, टी नटराजन, अभिषेक शर्मा, शहबाज नदीम, मिचेल मार्श, विजय शंकर, मोहम्‍मद नबी, राशिद खान, ऋद्धिमान साहा, श्रीवत्‍स गोस्‍वामी, थम्‍पी और जेसन होल्‍डर, जगदीश सुचित, केदार जाधव, मुजीब उर रहमान.

केदार जाधव को मिली जगह

ऑक्शन के पहले राउंड में अनसोल्ड रहे केदार जाधव को सनराइजर्स हैदराबाद ने दूसरे राउंड में उनके बेस प्राइस 2 करोड़ में खरीद लिया. जाधव पिछली बार चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेले थे. जाधव के अलावा हैदराबाद ने जगदीश सुचित  और अगानिस्तान के स्पिनर मुजीब उर रहमान को भी अपनी टीम में शामिल किया.