नई दिल्ली. भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा के पति पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शोएब मलिक ने अपने देश के क्रिकेट बोर्ड पर बड़ा आरोप लगाया है. उनका आरोप है कि टीम सिलेक्शन में ‘नेपोटिज्म’ होता है और जिम्बाब्वे सीरीज के लिए उसी तर्ज पर चयन किया गया था. सिस्टम में बैठे लोग जिसे चाहते थे वह टीम के अंदर था.
साथ ही उन्होंने कहा कि अगर उन्हें दोबारा पाकिस्तानी टी-20 इंटरनैशनल टीम में शामिल नहीं किया जाता है तो इस बात से हैरानी नहीं होगी. शोएब मलिक ने यह भी कहा कि सिलेक्शन का आधार लीग या डोमेस्टिक क्रिकट में किया गया प्रदर्शन होना चाहिए न कि कोई एक मैच. खिलाड़ियों का चुनाव किसी भी टीम में मेरिट पर किया जाता है न कि उनकी पहुंच के दम पर. उन्होंने जिम्बाब्वे सीरीज का उदाहरण देते हुए कहा- कप्तान बाबर आजम टीम में कुछ प्लेयर्स को रखना चाहते थे, लेकिन उनका चुनाव नहीं किया गया.
इसे भी पढ़ें – राहुल चाहर ने अपनी मंगेतर ईशानी के साथ Instagram में शेयर की तस्वीर, जानें किस जगह खिंचाई फोटो
शोएब मलिक ने इस बात का समर्थन किया कि टीम सिलेक्शन में कप्तान का फैसला निर्णायक होना चाहिए. उन्होंने कहा कि कप्तान मैदान पर अपने चुने हुए खिलाड़ियों के दम पर लड़ता है. अगर खिलाड़ी मेरिट के नहीं हैं तो टीम नहीं जीत सकती. इसलिए टीम सिलेक्शन में कप्तान का फैसला सबसे ऊपर होना चाहिए.
read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें