दिल्ली। इन दिनो हर तरफ कोरोनावायरस की ही चर्चा हो रही है। कुछ इसका खौफ दिखाकर अपनी दुकानदारी चमकाने में लगे हैं तो कुछ इसको लेकर अफवाह फैला रहे हैं लेकिन ऐसे लोगों को अब सावधान हो जाना चाहिए।
दरअसल, अरुणाचल प्रदेश के पूर्वी सियांग जिले में कोरोनावायरस को लेकर सोशल मीडिया पर भ्रामक सूचना पोस्ट करने के मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति पर मामला दर्ज किया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पासीघाट पुलिस थाने में जिला चिकित्सा अधिकारी कलिंग दाई द्वारा दर्ज शिकायत के आधार पर सुबु केना शेरिंग नाम के व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है।
पुलिस अब इस शख्स की तलाश में जुटी है। ये व्यक्ति अपने फेसबुक अकाउंट पर कोरोनावायरस को लेकर कई भ्रामक जानकारी और अफवाह फैला रहा था। जिसको गंभीरता से लेते हुए स्वास्थ्य विभाग ने इस व्यक्ति के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराने का फैसला लिया। अब पुलिस इस शख्स को गिरफ्तार करने के लिए तलाश रही है।