अयोध्या. सहारनुपर के देवबंद में कुछ दिन पहले भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी थी. इस हमले में आजाद बाल-बाल बचे थे. यह मामला अभी थमा नहीं है और अयोध्या के कैंट थाना क्षेत्र में सपा के पूर्व एमएलसी और उनकी दो बेटियों पर जानलेवा हमला हो गया है. तीनों अस्पताल में भर्ती हैं.

लाला का पुरवा में एक परिवार में चल रही पुश्तैनी जमीन के विवाद में हस्तक्षेप करना सपा की पूर्व एमएलसी और पूर्व महिला प्रदेश अध्यक्ष लीलावती कुशवाहा को भारी पड़ा. लाठी डंडों से हुए जानलेवा हमले में पूर्व एमएलसी व उनकी दो पुत्रियां गंभीर घायल हो गई. घटना में दूसरे पक्ष से भी एक युवती समेत तीन लोग घायल हुए. घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां हालत गंभीर होने पूर्व एमएलसी व उनकी एक पुत्री को लखनऊ रेफर कर दिया गया. देर रात तक मामले की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज नहीं हुई थी.

इसे भी पढ़ें – अस्पताल से डिस्चार्ज हुए चंद्रशेखर आजाद, कहा- हमले पर CM योगी ने एक शब्‍द तक नहीं बोला

मोहल्ला लाला का पुरवा में लाला का पुरवा से कौशलपुरी जाने वाले मार्ग पर स्थानीय निवासी राम औतार, राजेश पासवान और रामरूप की लगभग 900 स्क्वायर फिट जमीन है. इसमें से रामरूप ने अपने हिस्से की 300 स्क्वायर फीट जमीन बेच दी है. बची हुई 600 स्क्वायर फीट जमीन के बंटवारे को लेकर राम औतार तथा राजेश पासवान के मध्य विवाद चल रहा है. इसी जमीन के निकट सपा की पूर्व एमएलसी लीलावती कुशवाहा ने भी एक बिस्वा जमीन धर्मेंद्र पासवान से खरीदी है.

इसे भी पढ़ें – माफिया अतीक से मुक्त भूमि पर बने आवास के आवंटन के खिलाफ याचिका खारिज, हाईकोर्ट ने सुनवाई से किया इंकार

वह रास्ता चौड़ा करने के लिए राजेश से उसकी हिस्से की जमीन खरीदना चाहती थीं. बताया गया कि राम औतार ने दो तीन पहले से उस जमीन पर गेट आदि लगाकर कुछ निर्माण करा लिया था. इसकी सूचना मिलने पर गुजरात में नौकरी करने वाला राजेश घर आया था. शुक्रवार को करीब 12 बजे पूर्व एमएलसी लीलावती कुशवाहा अपनी पुत्री अलका व आस्था के साथ पड़ोसी दुर्गा पत्नी विकास के साथ मौके पर पहुंची व वहां वीडियो बनाना शुरू कर दिया. आरोप है कि इसका विरोध करते हुए वहां मौजूद राम औतार व उसके घर की महिलाओं ने लाठी-डंडों से उन पर जानलेवा हमला कर दिया.

इसे भी पढ़ें – बालिगों ने की है मर्जी से शादी, यह कोई अपराध नहीं, हाईकोर्ट ने रद्द किया अपहरण का मामला

इसमें पूर्व एमएलसी के सिर, छाती व अन्य जगहों पर गंभीर चोट आई. जबकि दोनों बेटियां व पड़ोसी दुर्गा भी घायल हो गईं. दूसरे पक्ष की तरफ से राम औतार, उसकी पुत्री रूबी तथा बेटे अभिषेक पासवान भी घायल हो गए. सूचना पर पहुंचे पूर्व एमएलसी के पति विमल कुशवाहा ने सभी को जिला अस्पताल पहुंचाया. यहां प्राथमिक उपचार के बाद पूर्व एमएलसी व उनकी बेटी अलका को लखनऊ रेफर कर दिया गया.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक