अयोध्या. मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी चंद्रभान पासवान ने जीत दर्ज कर इतिहास रच दिया है. 1991 और 2017 के बाद 2025 में एक बार फिर बीजेपी ने समाजवादी पार्टी और वामपंथी गढ़ में भगवा परचम लहराया दिया है. इस जीत के साथ ही बीजेपी ने मिल्कीपुर सीट पर मजबूती से अपनी पकड़ साबित कर दी है. वहीं समाजवादी पार्टी (सपा) अपनी हैट्रिक लगाने में नाकाम रही.

सपा को इस बार 2004 के उपचुनाव से भी कम वोट मिले. जिससे पार्टी को बड़ा झटका लगा है. वहीं, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पहली बार इस सीट पर जीत दर्ज कर अपना खाता खोला है. इस उपचुनाव के नतीजे से यूपी की सियासत में नए समीकरण बनते दिख रहे हैं.

इसे भी पढ़ें : ‘PM मोदी और CM योगी की…,’ मिल्कीपुर में ‘कमल’ खिलने के बाद चंद्रभानु पासवान ने दिया बयान, जीत पर कही ये बात…

बता दें कि भाजपा प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान ने 61 हजार से ज्यादा वोटों से सपा प्रत्याशी अजीत प्रसाद को हराया है. 8 साल बाद मिल्कीपुर में भारतीय जनता पार्टी की वापसी हुई है. मिल्कीपुर में शुरू से ही भारतीय जनता पार्टी ने बढ़त बनाई थी. जीत के बाद भाजपा प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान का बयान सामने आया था. चंद्रभानु पासवान ने कहा था कि मिल्कीपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की नीतियों की जीत हुई है.

2022 में खाली हुई मिल्कीपुर सीट

2022 विधानसभा चुनाव में मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर अवधेश प्रसाद ने जीत दर्ज की थी. लोकसभा चुनाव के बाद ये सीट खाली हो गई थी. ऐसे में सपा ने अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद पर इस सीट पर दांव लगाया है. वहीं भाजपा ने तमाम समीकरणों को देखते हुए चंद्रभानु पासवान को मिल्कीपुर से अपना प्रत्याशी बनाया है.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें