मनोज यादव, कोरबा- नए पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह मीणा ने पुलिस विभाग में कसावट लाने की कवायद शुरू कर दी है. इसी कड़ी में करीब 120 पुलिस अधिकारी व कर्मचारी का नेतृत्व करते हुए एसपी मीणा खुद सड़क पर उतर आए. रात में पुलिस की टीम ने कोतवाली थाना क्षेत्र में कांबिंग गस्त किया. इस दौरान संदेहियों के ठिकानों पर छापामार कार्यवाही करते हुए स्थाई व गिरफ्तारी वारंटी समेत 22 वारंटीओं को पकड़ा गया. पकड़े गए आरोपियों में हत्या का एक आरोपी भी शामिल है.
लंबे अरसे बाद शहर में पुलिस की कांबिंग गस्त हुई. एसपी के नेतृत्व में करीब 120 पुलिसकर्मी शनिवार की दरमियानी रात पेट्रोलिंग पर निकले. मकसद था शहर की शांति भंग करने वाले असामाजिक तत्व व पुराने प्रकरणों में फरार आरोपियों को दबोचना. इसके लिए एसपी ने 2 दिन पहले क्राइम मीटिंग ली थी. मीटिंग में पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देने के साथ ही वारंटी अपराधियों का खाका तैयार किया गया था. प्लानिंग के तहत पुलिस की टीम कांबिंग गस्त के लिए निकली. रात के अंधेरे में आरोपियों के ठिकानों पर दबिश दी गई. पुलिस ने करीब 22 बदमाशों को गिरफ्तार किया है.
पकड़े गए आरोपियों में 6 स्थाई वारंटी व 14 गिरफ्तारी वारंटी शामिल है, इसमें एक हत्या का आरोपी भी शामिल है, जिसमें 12 साल पहले एक ग्रामीण को मौत के घाट उतार दिया था. वारदात को अंजाम देने के बाद से ही आरोपी फरार चल रहा था. पुलिस की कार्यवाही से जहां कानून की आंख में धूल झोंकने वाले आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े हैं, वहीं आदतन बदमाशों में भी हड़कंप मची है.