शिवा यादव, सुकमा. जिले में नक्सल प्रभावित क्षेत्र में काम करने वाले ठेकेदारों के साथ मंगलवार को जिला एसपी अभिषेक मीणा ने बैठक ली. इस दौरान एसपी ने कहा कि नक्सल प्रभावित अंदुरुनी क्षेत्रो में निर्माण के लिए सुरक्षा जरूरी कोई जोखिम ना ले. उन्होंने कहा कि पुलिस सभी कार्य को सुरक्षा देते हुए कार्य को पूर्ण करवाएगी. बिना वजह नक्सल एरिया में ना जाने की हिदायद भी दी.

सड़क निर्माण के दौरान नक्सलियों ने ठेकेदार की की थी हत्या

बीते दिन पूर्व नक्सल प्रभावित क्षेत्र में सड़क निर्माण कार्य कराने वाले ठेकेदार हरिशकर साहू को नक्सलियों ने निर्मम हत्या कर दिया था. जिसके बाद नक्सल प्रभावित क्षेत्र में कार्य करवाने वाले ठेकेदारों पर भय का माहौल था. घटना के बाद सभी ठेकेदारों ने प्रशासन से सुरक्षा की मदद मांगे थे.

वाहनों को कर देते है आग के हवाले 

निर्माण कार्य में लगने वाले वाहनों को नक्सली सगंठन के सदस्यों के द्वारा आग के हवाले कर देते है. गौरतलब है कि नक्सली संगठन के द्वारा लगातार ऐसे क्षेत्रों में विकास कार्य का विरोध करते है. नक्सली संगठन के सदस्यों के द्वारा विकास कार्यों को लेकर कई दफा तुगलगी फरमान भी जारी किया जा चुका है. जिसके मद्देनजर प्रशासन ने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में कार्य करने वाले ठेकेदारों को सुरक्षा मुहैया कराने की बात कही गई.