लखनऊ. समाजवादी पार्टी का राष्ट्रीय सम्मेलन गुरुवार को सुबह 10 बजे प्रारम्भ होगा. सम्मेलन की शुरुआत 10:00 बजे राष्ट्रीय ध्वज के ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान के कार्यक्रम से होगा.

बता दें कि बुधवार को सपा का राज्य सम्मेलन आयोजित किया गया था, जिसमें प्रदेस अध्यक्ष के चुनाव समेत कई अहम फैसले लिए गए थे. 2024 के चुनाव को देखते हुए सपा का यह सम्मेलन कई मायनों में खास होने वाला है. राजधानी लखनऊ के रमाबाई अम्बेडकर मैदान में आज समाजवादी पार्टी राष्ट्रयीय सम्मेलन आयोजित कर रही है.

कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय ध्वज के ध्वाजा रोहण के साथ होगा उसके बाद 10:05 बजे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा समाजवादी पार्टी का झण्डारोहण किया जाएगा. निर्वाचन अधिकारी प्रो. रामगोपाल यादव द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया सम्पन्न कराई जाएगी.

इसे भी पढ़ें – नरेश उत्तम पटेल फिर बने सपा के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष, राष्ट्रीय महासचिव ने की घोषणा

11:30 बजे अखिलेश यादव उद्घाटन भाषण करेंगे. तदोपरांत राजनैतिक एवं आर्थिक प्रस्ताव पेश किया जाएगा. जिस पर चर्चा एवं प्रस्ताव पारित किया जाएगा. उसके बाद अखिलेश यादव राष्ट्रीय सम्मेलन का समापन करेंगे. समाजवादी पार्टी का 9वां राज्य सम्मेलन कल 28 सितंबर को राजधानी लखनऊ के रमाबाई अम्बेडकर मैदान लखनऊ में आयोजित हुआ.