सालिपुर (कटक) : ओडिशा आबकारी विभाग ने आज कटक जिले के एक स्थानीय बाजार में एक बार से भारी मात्रा में नकली शराब जब्त की। कटक आबकारी के 10 अधिकारियों की एक टीम ने कटक-केंद्रपाड़ा रोड पर निश्चिन्तकोइली बाजार में स्थित एसआर बार में छापा मारा और नकली शराब और बोतलबंद करने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले ढक्कन और स्टिकर जैसी अन्य सामग्री जब्त की।
आबकारी कर्मियों ने इस संबंध में तीन लोगों को हिरासत में लिया। गौरतलब है कि आबकारी विभाग पिछले महीने गंजम जिले में कम से कम पांच लोगों की जान लेने वाली शराब त्रासदी के मद्देनजर नकली शराब की अवैध बिक्री और निर्माण की जांच के लिए राज्य भर में विभिन्न स्थानों पर कार्रवाई कर रहा है।

रिपोर्ट के अनुसार, 19 अगस्त को मौंदपुर गांव के पास बेची गई देशी शराब पीने के बाद चिकिटी क्षेत्र के 20 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इनमें से पांच की मौत जहरीली शराब के जहरीले प्रभाव के कारण हो गई।
- गाड़ा समाज बूढ़ादेव महोत्सव में शामिल हुए CM साय: 127 करोड़ के विकास कार्यों का किया लोकार्पण-शिलान्यास, कहा- माओवाद समाप्ति की ओर, ‘नियद नेल्लानार’ योजना से ग्रामीणों को मिल रहा लाभ
- सिस्टम की खुली पोल : सड़क नहीं होने से पंडो जनजाति की गर्भवती महिला को कांवड़ में ढोकर 3 किमी पैदल चले परिजन, एंबुलेंस से पहुंचाया अस्पताल
- Delhi Crime : स्टॉक मार्केट फ्रॉड गिरोह का पर्दाफाश ..दिल्ली पुलिस के गिरफ्त में आए 3 जालसाज
- 19 नवंबर को छतरपुर दौरे पर रहेंगे CM डॉ. मोहन, द ओबेरॉय राजगढ़ पैलेस का करेंगे शुभारंभ, कलेक्टर-SP ने सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा
- जादू-टोने का अस्तित्व नहीं, अंधविश्वास पर न करें भरोसा – डॉ. दिनेश मिश्र

