नई दिल्ली। भारत को जल्द एक डोज वाली स्पूतनिक लाइट वैक्सीन मिलेगी. यह जानकारी रूसी राजदूत एन कुदाशेव ने दी. उन्होंने कहा कि भारत में एक खुराक वाली स्पूतनिक लाइट वैक्सीन के उत्पादन पर भी जोर दिया जाएगा. एन कदाशेव ने कहा कि रूस के जानकारों ने इस वैक्सीन को कोरोना के नए स्ट्रेन के खिलाफ प्रभावशाली बताया है.
रूसी राजदूत ने आगे कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि स्पूतनिक-वी का उत्पादन भारत में धीरे-धीरे बढ़ेगा और कंपनी मिलकर एक साल में 85 करोड़ खुराकें तैयार करेगी.
रूसी वैक्सीन स्पूतनिक-वी की दूसरी खेप आज हैदराबाद पहुंची. यह वैक्सीन अगले हफ्ते बाजार में उपलब्ध हो जाएगी. वैक्सीन के भारत पहुंचने के बाद रूसी राजदूत एन कुदाशेव ने इसे रशियन-इंडियन वैक्सीन का नाम दिया. उन्होंने कहा कि रूसी वैक्सीन स्पूतनिक-वी के असर के पूरे दुनिया में चर्चे हैं. सभी अच्छी तरह से जानते हैं कि स्पूतनिक-वी कोरोना के खिलाफ कितनी कारगार है.
इसे भी पढ़े- बड़ी खबर : ब्लैक फंगस का खतरा बढ़ा, छत्तीसगढ़ में 10 साल की बच्ची हुईं शिकार…
बता दें कि देश में कोवैक्सीन और कोविशील्ड वैक्सीन लोगों को लगाई जा रही हैं. अब ऐसे में स्पूतनिक वी के बाजार में उपलब्ध हो जाने से वैक्सीनेशन में तेजी तो आएगी, साथी ही ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लग सकेगी. वैक्सीन की कीमत वर्तमान में 948 रुपए और 5 फीसदी जीएसटी प्रति डोज के एमआरपी पर है. अप्रैल महीने में रूसी वैक्सीन स्पूतनिक-वी को आपात मंजूरी दे दी गई थी. कुछ शर्तों के साथ इस वैक्सीन को आपात मंजूरी दे दी गई थी.
इसे भी पढ़े- Black Fungus : देश के इन राज्यों में दिखे खतरनाक फंगस के मामले, क्या है इसके लक्षण और बचाव के उपाय…
read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें