शिवम् मिश्रा, रायपुर. राजधानी रायपुर में बीती रात एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. शहर के डंगनिया चौक पर बीती रात सरेराह युवक पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला किया. जिसके बाद घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां युवक की मौत हो गई.
बता दें कि बीती रात गुलशन अपने साथी रमेश सिन्हा और कमलेश के साथ घूमने निकला था. उसी दौरान डंगनिया चौकी क्षेत्र के रास्ते से अज्ञात युवक एक महिला को मोटरसाइकिल पर बैठाकर जा रहा था. इसी दौरान छींटाकशी को लेकर दोनों के बीच मामूली विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्से से आग बबूला हुए अज्ञात युवक ने महिला को अपनी गाड़ी से उतारकर गुलशन के पेट और जांघ पर चाकू से कई वार कर दिया. जिसके बाद अज्ञात युवक फरार हो गया.
इस पूरी वारदात के बाद घायल युवक और उसके साथियों ने पुलिस को बिना सूचित किए अस्पताल में उपचार करवा कर घर ले गए थे. डंगनिया इलाके के उपाध्याय अस्पताल में इलाज कराकर देर रात वहां से निकल गए. लेकिन फिर जब अगली सुबह तकलीफ बढ़ी तो 4 जनवरी की सुबह एम्स अस्पताल में भर्ती किया गया. जहां गंभीर रूप से घायल गुलशन की इलाज के दौरान मौत हो गई.
डीडी नगर थाना प्रभारी योगिता खापर्डे ने बताया कि बीती रात युवकों के बीच मामूली विवाद हुआ था. जिसमें अज्ञात युवक ने गुलशन नामक युवक पर चाकू से हमला कर दिया. घटना की सूचना पुलिस को नहीं दी गई थी. एम्स अस्पताल प्रबंधन ने आमानाका थाना में सूचित किया. जिसके बाद डीडी थाना में प्राथमिकी दर्ज की जा रही है. पुलिस इलाके के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच कर रही है. इलाके के पुराने चाकूबाज और निगरानी शुदा बदमाशों से पूछताछ की जा रही है.आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.