SRH vs DC IPL 2025: आईपीएल सीजन 18 के 55वें मुकाबले में आज सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टीमें आमने-सामने होंगी। पैट कमिंस की अगुवाई वाली सनराइजर्स हैदराबाद सीजन में रनरअप रही थी, लेकिन इस सीजन उसने काफी निराशाजनक प्रदर्शन किया है। टीम पिछले मैच में गुजरात टाइटन्स के खिलाफ 38 रन से हार के बाद प्लेऑफ की दौड़ से लगभग बाहर हो गई है। मौजूदा समय में वह 10 मैचों में 7 जीत और 3 हार के बाद 6 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल पर 9वें स्थान पर है।

दूसरी तरफ, अक्षर पटेल की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स को पिछले 2 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में दिल्ली की टीम तीसरी हार का जोखिम नहीं लेना चाहेगी। पॉइंट्स टेबल की बात की जाए तो दिल्ली 10 मैचों में 6 मैच अपने नाम कर चुकी है और 4 में उसे हार का मुंह देखना पड़ा है। टीम के 12 पॉइंट हैं और वह टेबल में 5वें पायदान पर है।

बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच यह मैच हैदराबाद के होम ग्राउंड यानी राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। ऐसे में हैदराबाद की कोशिश अपने बाकी के मैचों में बेहतर प्रदर्शन करने की होगी ताकि घरेलू फैंस को खुश किया जा सके। SRH को अब अपने बचे हुए 4 में से 2 मैच घर में खेलने हैं। ऐसे में टीम घर में ज्यादा से ज्यादा जीत के साथ इस सीजन अपने अभियान का समापन करना चाहेगी।

यह मैच आज शाम 7:30 बजे से शुरू होगा, उससे पहले आइए राजीव गांधी स्टेडियम की पिच रिपोर्ट, SRH बनाम DC के हेड-टू-हेड आंकड़ों और मैच से जुड़ी बाकी जरूरी अपडेट्स पर एक नज़र डालते हैं।

राजीव गांधी स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

राजीव गांधी स्टेडियम की पिच पर बल्लेबाजों को ज्यादा मदद नहीं मिलती है। हालांकि, तेज गेंदबाजों की तुलना में स्पिन गेंदबाज असरदार साबित होते हैं। ऐसे में तेज गेंदबाजों को विकेट चटकाने के लिए अतिरिक्त प्रयास करने होंगे। एक बार बल्लेबाजों की नजरें जम जाती हैं तो आसानी से बड़े-बड़े शॉट लगते हैं। वह इस मैदान पर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हैं। इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 163 रन है।

राजीव गांधी स्टेडियम में IPL के आंकड़े

राजीव गांधी स्टेडियम IPL के 82 मैचों की मेजबानी कर चुका है। इनमें से 35 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं, जबकि बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 47 मैच जीते हैं। यहां उच्चतम स्कोर का रिकॉर्ड SRH (286/6 बनाम RR, 2025) के नाम दर्ज है। यहां न्यूनतम स्कोर का रिकॉर्ड DC (80 बनाम SRH, 2013) के नाम है। इस मैदान पर सर्वोच्च व्यक्तिगत पारी डेविड वॉर्नर (126 बनाम KKR, 2017) ने खेली है।

राजीव गांधी स्टेडियम में SRH और DC का प्रदर्शन

हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में SRH ने अब तक 62 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 37 मैच में उन्हें जीत और 24 मैच में हार का सामना करना पड़ा है। इसके अलावा 1 मैच टाई रहा है। इस मैदान पर SRH का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 286 रन रहा है। DC ने इस मैदान पर 9 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 6 में उन्हें जीत और 3 में हार मिली है। यहां DC का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 193 रन रहा है।

SRH बनाम DC हेड टू हेड में किसका पलड़ा है भारी ?

IPL में सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच 25 मैचों में आमना-सामना हुआ है, जिसमें SRH की टीम ने 13 मुकाबलों में जीत दर्ज की है। वहीं, दिल्ली कैपिटल्स ने 12 मैचों में बाज़ी मारी है। हालांकि, पिछले 5 मैचों में दिल्ली की टीम ने 3 मैचों में जीत हासिल की है जबकि SRH को सिर्फ 2 बार जीत मिली है।

हैदराबाद और दिल्ली की संभावित प्लेइंग-11

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)

अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नीतीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, पैट कमिंस (कप्तान), कामिंदु मेंडिस, हर्षल पटेल, जयदेव उनादकट, जीशान अंसारी, मोहम्मद शमी।

दिल्ली कैपिटल्स (DC)

फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), केएल राहुल, अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, विप्रज निगम, मिशेल स्टार्क, कुलदीप यादव, करुण नायर, दुष्मंथा चमीरा, मुकेश कुमार।

सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स दोनों टीमों का स्क्वाड

सनराइजर्स हैदराबाद

पैट कमिंस (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), अथर्व तायडे, अभिनव मनोहर, अनिकेत वर्मा, सचिन बेबी, स्मरण रविचंद्रन, हेनरिक क्लासेन, ट्रेविस हेड, हर्षल पटेल, कामिंदु मेंडिस, वियान मुल्डर, अभिषेक शर्मा, नीतीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद शमी, राहुल चाहर, सिमरजीत सिंह, जीशान अंसारी, जयदेव उनादकट, और ईशान मलिंगा।

दिल्ली कैपिटल्स

अक्षर पटेल (कप्तान), जेक फ्रेजर-मैकगर्क, अभिषेक पोरेल, करुण नायर, लोकेश राहुल, ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, मिशेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार, समीर रिज़वी, दर्शन नालकंडे, डोनोवन फरेरा, त्रिपुराना विजय, दुष्मंता चमीरा, फाफ डु प्लेसिस, टी नटराजन, अजय जादव मंडल, मनवंत कुमार एल और माधव तिवारी।

मैच कहां देखें लाइव?

सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच IPL 2025 का यह मैच आप अपने स्मार्टफोन में JioCinema ऐप पर ऑनलाइन देख सकते हैं। इसके अलावा, टेलीविज़न पर Star Sports के चैनलों पर भी मैच का लुत्फ़ उठाया जा सकता है। मैच से जुड़े लाइव अपडेट दर्शक Lalluram.com पर भी देख और पढ़ सकते हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H