SRH vs DC, IPL 2025: आज आईपीएल में डबल हेडर मुकाबले के पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से हो रहा है। हैदराबाद टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 18.4 ओवर में 163 रन पर ऑलआउट हो गई। अब दिल्ली को जीत के लिए निर्धारित 20 ओवर में 164 रन बनाने होंगे। इस मैच में दिल्ली के लिए तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पांच विकेट झटके, जबकि कुलदीप यादव को तीन और मोहित शर्मा को एक विकेट मिला।
आज के इस मैच में पिछले मैच की ही तरह हैदराबाद की शुरुआत काफी खराब रही। इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि पावरप्ले के अंदर उसने 4 विकेट गंवा दिए थे। अभिषेक शर्मा (शून्य), नीतीश कुमार रेड्डी (शून्य) और ईशान किशन (2 रन) सिंगल डिजिट में पवेलियन लौटे। ऐसे में अनिकेत वर्मा ने स्कोर 150 के करीब पहुंचा दिया। उन्होंने हेनरिक क्लासेन के साथ 42 बॉल पर 77 रन की साझेदारी की। SRH के लिए अनिकेत ने सबसे ज्यादा 41 बॉल पर 74 रन की पारी खेली। इसमें 5 चौके और 6 छक्के शामिल थे। उनके अलावा, हेनरिक क्लासेन ने 32 और ट्रैविस हेड ने 22 रन का योगदान दिया।
SRH और DC दोनों टीमों की प्लेइंग-11
दिल्ली कैपिटल्सः
जैक फ्रेजर मैकगर्क, फाफ डुप्लेसिस, अभिषेक पोरेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, विपराज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार।
इम्पैक्ट प्लेयरः करुण नायर, अशुतोष शर्मा, समीर रिजवी, डेनोवान फरेरा, त्रिपुराना विजय।
सनराइजर्स हैदराबाद
ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नीतीश कुमार रेड्डी, हेनरिच क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), जीशान अंसारी, हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी।
इम्पैक्ट प्लेयरः सचिन बेबी, ईशान मलिंगा, सिमरजीत सिंह, एडम जैम्पा, वियान मुल्डर।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें