SRH vs GT, IPL 2025: आईपीएल सीज़न 18 के 19वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और गुजरात टाइटंस (GT) की टीमें आमने-सामने होंगी। पिछले सीज़न की रनर-अप SRH की इस बार की शुरुआत कुछ खास नहीं रही है। उसने अपने पहले मैच में 286 रन बनाकर धमाकेदार आगाज़ किया था, लेकिन इसके बाद टीम की आक्रामकता काम नहीं आई।
सनराइजर्स ने अगले तीन मैचों में क्रमशः 190, 163 और 120 रन बनाए और तीनों में हार का सामना करना पड़ा। वहीं GT को अपने पहले मैच में पंजाब किंग्स के हाथों हार झेलनी पड़ी थी, लेकिन इसके बाद उसने मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हराकर शानदार वापसी की है। ऐसे में आज का मुकाबला दिलचस्प रहने वाला है, जहां SRH वापसी के इरादे से उतरेगी, वहीं GT की नजर जीत की हैट्रिक लगाने पर होगी।
बता दें कि SRH और GT के बीच यह मुकाबला हैदराबाद के होम ग्राउंड राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में आज शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। लेकिन उससे पहले चलिए नज़र डालते हैं — पिच रिपोर्ट, हेड-टू-हेड आंकड़ों और मैच से जुड़ी बाकी जरूरी अपडेट्स पर।
हार की हैट्रिक के बाद बिखर रही है SRH, अब गुजरात के खिलाफ होगा अग्निपरीक्षा
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की शुरुआत तो शानदार रही थी। पहला मैच जीतने के बाद लगा था कि टीम इस बार कुछ अलग करेगी। लेकिन उसके बाद जैसे पूरी लय ही टूट गई। टीम ने लगातार तीन मैच हारे और अब अंक तालिका में आखिरी नंबर (10वें स्थान) पर पहुंच गई है। वर्ल्ड चैंपियन कप्तान पैट कमिंस के नेतृत्व में SRH की हालत अभी तक ठीक नहीं दिख रही। टीम के बल्लेबाज़ बहुत ज़्यादा आक्रामक खेल रहे हैं – और इस चक्कर में अपना विकेट भी आसानी से खोते जा रहे हैं।
बल्लेबाज़ों को चलना होगा, नहीं तो मुश्किल है वापसी
SRH के लिए एक राहत की बात है – अगला मैच घरेलू मैदान पर है, जहां रन जमकर बनते हैं। अब टीम को अगर पटरी पर लौटना है तो हेड, ईशान किशन और क्लासेन को बड़ी पारियां खेलनी ही होंगी।
गेंदबाज़ी की बात करें तो हालात और भी खराब हैं। सिर्फ जीशान अंसारी ही कुछ असरदार दिखे हैं (4 विकेट), बाकी गेंदबाजों की इकॉनमी देखकर तो विरोधी टीम के बल्लेबाज़ खुश हो रहे होंगे।
- कमिंस की इकॉनमी: 12.30
- जांपा की इकॉनमी: 11.75
- मोहम्मद शमी भी 10 रन प्रति ओवर लुटा रहे हैं।
बटलर का धमाका, गुजरात टाइटंस बनी और खतरनाक
दूसरी ओर, गुजरात टाइटंस की टीम अब लय में आ चुकी है। RCB को हराकर उन्होंने शानदार वापसी की है। उस मैच में जोस बटलर ने ताबड़तोड़ अर्धशतक ठोका। उनके साथ कप्तान शुभमन गिल और साईं सुदर्शन भी कमाल की फॉर्म में हैं। ये तीनों बल्लेबाज़ मिलकर किसी भी टीम की बॉलिंग लाइन-अप की बखिया उधेड़ सकते हैं। SRH को अगर वापसी करनी है तो गेंदबाज़ी में कुछ नया और सटीक करना होगा।
राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

राजीव गांधी स्टेडियम की पिच आमतौर पर गेंदबाजों के लिए मददगार नहीं मानी जाती। खासकर तेज गेंदबाजों की तुलना में स्पिन गेंदबाज यहां ज़्यादा असरदार साबित होते हैं। तेज़ गेंदबाजों को विकेट लेने के लिए अतिरिक्त मेहनत करनी पड़ती है।
हालांकि, जब बल्लेबाज़ सेट हो जाते हैं, तो इस पिच पर बड़े-बड़े शॉट लगाना आसान हो जाता है। मौजूदा सीज़न में इस मैदान पर SRH ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ एक मैच खेला था, जिसमें उसे 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। उस मैच में LSG ने 190 रनों का लक्ष्य महज 16.1 ओवर में ही हासिल कर लिया था।
राजीव गांधी स्टेडियम के आंकड़े
- यह मैदान अब तक IPL के 79 मैचों की मेज़बानी कर चुका है।
- इनमें से 35 मैच पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम ने जीते हैं, जबकि
44 मैच बाद में बल्लेबाज़ी करने वाली टीम ने अपने नाम किए हैं। - यहां का उच्चतम स्कोर: SRH – 286/6 बनाम RR (2025)
- न्यूनतम स्कोर: DC – 80 बनाम SRH (2013)
- यहां पहली पारी का औसत स्कोर: 161 रन
- और दूसरी पारी का औसत स्कोर: 155 रन
SRH ने इस मैदान पर अब तक कुल 59 मुकाबले खेले हैं, जिनमें से 36 में जीत और 22 में हार का सामना किया है (1 मैच बेनतीजा)। वहीं गुजरात टाइटंस (GT) के लिए यह मैदान बिल्कुल नया अनुभव होगा। ऐसे में GT को यहां अच्छा प्रदर्शन करने के लिए बेहतर रणनीति और तैयारी के साथ उतरना होगा।
SRH बनाम GT हेड टू हेड आकड़ें

SRH और GT के बीच अब तक 5 IPL मैच खेले गए हैं। इनमें से 3 गुजरात और महज 1 हैदराबाद ने जीता। जबकि एक मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया। दोनों टीमों के बीच आखिरी तीनों मैच गुजरात ने जीते हैं। वहीं, दोनों टीमें राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में दूसरी बार एक-दूसरे का सामना करेंगी। पिछला मैच बारिश की वजह से बिना एक भी गेंद फेंके रद्द हो गया था।
SRH और GT की संभावित प्लेइंग-11

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)
अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नीतीश कुमार रेड्डी, अनिकेत वर्मा, हेनरिच क्लासेन (विकेटकीपर), कामिंदु मेंडिस, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, सिमरजीत सिंह, मोहम्मद शमी, जीशान अंसारी।
गुजरात टाइटंस (GT)
साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, अरशद खान, राशिद खान, आर साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, ईशांत शर्मा।
मैच कहां देखें?
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच IPL 2024 के इस मैच को आप अपने स्मार्टफोन में JioCinema या JioStar ऐप पर ऑनलाइन देख सकते हैं। इसके अलावा, टेलीविजन पर Star Sports के चैनलों पर भी मैच का लुत्फ उठा सकते हैं। मैच से जुड़े लाइव अपडेट दर्शक Lalluram.com पर भी देख और पढ़ सकते हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें