IPL 2023 : इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में हर रोज कई रोमांचक मैच खेले जा रहे हैं. आज सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मैच खेला जाएगा. इस मैच का आयोजन लखनऊ के इकाना स्टेडियम में किया जाएगा. मैच की शुरुआत शाम को 7:30 बजे होगी और टॉस 7 बजे होगा. यह LSG का होम ग्राउंड है. LSG और SRH पिछले साल लीग स्टेज में एक ही बार आमने-सामने हुए थे, जिसमें LSG को जीत मिली थी.
लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद मैच का सीधा प्रसारण भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा. मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा ऐप पर फ्री में होगी.
हैदराबाद को पहले मैच में हार थी मिली
सनराइजर्स हैदराबाद की टूर्नामेंट में शुरुआत अच्छी नहीं रही. उसे पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स ने 72 रन से हराया था. टीम उस हार को भूलकर जीत का खाता खोलना चाहेगी. लखनऊ के खिलाफ टीम के 4 विदेशी ऐडन मार्करम, ग्लेन फिलिप्स, आदिल राशिद और फजल हक फारुकी हो सकते हैं. इनके अलावा भुवनेश्वर कुमार, मयंक अग्रवाल और उमरान मलिक भी टीम को स्ट्रॉन्ग बना रहे हैं.
वापसी करने उतरेगी लखनऊ की टीम
लखनऊ सुपर जायंट्स ने इस सीजन में अब तक दो मैच खेले हैं. पहले मैच में उसने दिल्ली कैपिटल्स को बुरी तरह से मात दी थी. वहीं दूसरे मैच में टीम को चेन्नई के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में हैदराबाद के खिलाफ मैच में लखनऊ की टीम वापसी करना चाहेगी और जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेगी.
दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11
लखनऊ सुपरजायंट्स: केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, काइल मेयर्स/मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, दीपक हुड्डा, कृष्णप्पा गौतम, क्रुणाल पंड्या, मार्क वुड, रवि बिश्नोई, आवेश खान और यश ठाकुर.
इम्पैक्ट प्लेयर्स: जयदेव उनादकट, अमित मिश्रा, कृष्णप्पा गौतम, करन शर्मा, प्रेरक मांकड़.
सनराइजर्स हैदराबाद: ऐडन मार्करम (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, मयंक अग्रवाल, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, ग्लेन फिलिप्स, वॉशिंगटन सुंदर, उमरान मलिक, आदिल राशिद, टी नटराजन और फजल हक फारुकी.
इम्पैक्ट प्लेयर्स: कार्तिक त्यागी, अनमोलप्रीत सिंह और नीतीश कुमार रेड्डी.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक