SRH vs LSG IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 58वें मैच में शनिवार को सनराइजर्स हैदराबाद का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स (SRH vs LSG) से होगा. यह मुकाबला अंक तालिका में 5वें स्थान पर काबिज लखनऊ और 9वें पायदान की हैदराबाद के बीच होगा, जिसमें एडेन मार्कराम की टीम अपने घरेलू मैदान राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम और दर्शकों के सामने जीत दर्ज कर विपक्षी टीम की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को झटका देना चाहेगी. मैच दोपहर 3.30 बजे से शुरू होगा.
लखनऊ की टीम ने अब तक 11 मैचों में पांच में जीत दर्ज की है, जबकि हैदराबाद 10 मुकाबले में चार जीत हासिल करने में सफल रही है. प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए दोनों टीमों के लिए यह मैच महत्वपूर्ण होने वाला है. हैदराबाद का विकेट हालांकि धीमी गति के गेंदबाजों को मदद पहुंचाता रहा है और ऐसे में मैच में स्पिनरों की भूमिका महत्वपूर्ण होगी. लखनऊ के पास रवि बिश्नोई, अनुभवी अमित मिश्रा और कप्तान क्रुणाल पंड्या के रूप में उपयोगी स्पिन तिकड़ी है जिनके सामने हैदराबाद के बल्लेबाजों को संघर्ष करना पड़ सकता है.
हैदराबाद की बल्लेबाजी तीन विदेशी खिलाड़ियों मार्कराम, हेनरिक क्लासेन और ग्लेन फिलिप्स पर निर्भर है. फिलिप्स ने 13.25 करोड़ रुपए में बिके हैरी ब्रूक के नहीं चल पाने के कारण प्लेइंग इलेवन में जगह बनाई. अगर स्पिनरों की बात की जाए तो लखनऊ का पलड़ा हैदराबाद पर भारी लगता है. वाशिंगटन सुंदर के चोटिल होने से उसका स्पिन विभाग कमजोर पड़ा है. उसकी तरफ से केवल एक स्पिनर मयंक मार्कंडे ही अब तक अच्छा प्रदर्शन कर पाया है. जहां तक लखनऊ की बल्लेबाजी का सवाल है तो शीर्ष क्रम में क्विंटन डिकॉक और काइल मेयर्स शुरू से ही लप्पेबाजी करने में माहिर हैं. मध्यक्रम में मार्कस स्टोइनिस और निकोलस पूरन जैसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने अभी तक कुछ अच्छी पारियां खेली हैं.
सनराइजर्स हैदराबाद : एडेन मार्कराम (कप्तान), अब्दुल समद, राहुल त्रिपाठी, ग्लेन फिलिप्स, अभिषेक शर्मा, मार्को यान्सेन, फजलहक फारूकी, कार्तिक त्यागी, भुवनेश्वर कुमार, टी. नटराजन, उमरान मलिक, हैरी ब्रूक, मयंक अग्रवाल, हेनरिक क्लासेन, आदिल राशिद, मयंक मार्कंडे, विवरांत शर्मा, समर्थ व्यास, संवीर सिंह, उपेंद्र यादव, मयंक डागर, नीतीश कुमार रेड्डी, अकील होसेन और अनमोलप्रीत सिंह.
लखनऊ सुपरजाइंट्स : क्रुणाल पंड्या (कप्तान), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, अमित मिश्रा, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), नवीन उल हक, आयुष बदोनी, आवेश खान, करण शर्मा, युद्धवीर चरक, यश ठाकुर, रोमारियो शेफर्ड, मार्क वुड, स्वप्निल सिंह, मनन वोहरा, डेनियल सैम्स, प्रेरक मांकड़, कृष्णप्पा गौतम, मार्कस स्टोइनिस, रवि बिश्नोई, करुण नायर और मयंक यादव.
- रफ्तार का कहर: 22 चक्का ट्रक ने स्कूटी सवार दंपति को मारी टक्कर, 500 मीटर तक घसीटता रहा, पति की मौत, पत्नी की हालत गंभीर
- पंजाब की गाड़ी ने दिल्ली में कराया राजनीतिक बवाल: BJP ने 100 करोड़ मानहानि का किया केस, केजरीवाल-भगवंत मान को माफी मांगने 48 घंटे का दिया अल्टीमेटम
- Saif Ali Khan ने ऑटो ड्राइवर से की मुलाकात, वायरल हो रहा है Photo …
- कचरे में पार्सल बॉक्स फेंका तो होगा बड़ा नुकसान! खाली हो जाएगा बैंक अकाउंट, नए फ्रॉड के बारे में जान लें- Digital Fraud On Parcel Box
- गणतंत्र दिवस 2025 : डीजीपी लॉ एंड ऑर्डर ने जालंधर थाने का किया अचानक निरीक्षण
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक